पेट्रोल के दाम ...
पेट्रोल के दाम बढ़ाना
हमारी मजबूरी है 'उदय'
गर
हम नहीं बढ़ाएंगे
तो
शायद
पड़ोसी मुल्क
हमसे आगे निकल जाएं ?
पेट्रोल की कीमतें ...
ये अपना देश किस आग में
झुलस रहा है ?
चहूँ ओर
आग की लपटें-ही-लपटें हैं !
क्या हुआ ?
कब हुआ ?
कैसे हुआ ?
कुछ नहीं हुजूर
सिर्फ पेट्रोल की कीमतों में -
उछाल आया है !!
पेट्रोल का रेट ...
तुम्हारा जितना जी चाहे
उतना बढ़ा दो पेट्रोल का रेट
क्योंकि -
तुम सरकार हो !
पर
ये मत भूलो कि -
हमने ही बनाई है सरकार !!
हम
उस रेट में भी खरीद लेंगें -
पेट्रोल !!!