Tuesday, June 7, 2011

... जादू की छडी !!

प्रधानमंत्री जी
आप ... निसंदेह ... जादूगर नहीं हैं
जब ... आप ... जादूगर नहीं हैं
तो ... स्वभाविक है ... आपके हाँथ में
जादू की छडी ... नहीं होगी
हम ... देश की करोड़ों जनता
जानती है ... मानती है
कि आपके ... हाँथ में
कतई जादू की छडी नहीं है
और ... होना भी नहीं चाहिए !
क्यों ... क्योंकि ... आप
देश के ... प्रधानमंत्री हैं ... जादूगर नहीं !
पर ... आप ... देश के मुखिया हैं
इसलिए ... यह तो तय है कि -
आप के हाँथ में ... सत्ता रूपी छडी है
सत्ता रूपी छडी ... अपने आप में ... पर्याप्त है
देश में व्याप्त ... भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए
कालेधन को उजागर करने के लिए
जन लोकपाल के गठन के लिए
लोकतंत्र की मान-मर्यादा को बनाए रखने के लिए
आप से ... उम्मीद है ... आशा है ... कि -
आप ... जादू की छडी रूपी ... परिकल्पना न करें
सत्ता रूपी छडी का इस्तमाल करें
और ... लोकतंत्र में ... व्याप्त हो रहे
आक्रोश ... असंतोष ... अविश्वास ... को दूर करें
तथा ... शान्ति ... सौहार्द्र ... विश्वास
का वातावरण ... निर्मित करें
क्यों ... क्योंकि ... आप
प्रधानमंत्री हैं ... प्रधानमंत्री जी !!

3 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

अब हनुमान को बल याद नही दिलाया जाता.... और दिलाया जाता है तब भी उन्हें याद नहीं आता..
का चुप साध रह्यो .. जनता को याद दिलाना पड़ेगा.

राज भाटिय़ा said...

:)

Richa P Madhwani said...

nice collection

http://shayaridays.blogspot.com