Friday, May 28, 2010

फ़रिश्ते ...

आज पहली बार
नया चेहरा ...
साहब, मत पूछो -
मां बीमार, भाई थाने में
गरीब हूं, असहाय हूं !

मां मर जाये
भाई जेल में सड जाये
मैं अनाथ हो जाऊं
इसलिये यहां खडी हूं !

जब कुछ रहेगा ही नहीं
तब इस जिस्म का -
क्या अचार डालूंगी ?

बोलो साहब बोलो
क्या दे सकते हो
घंटे, दो घंटे, या पूरी रात
हजार, दो हजार, या दस हजार
पूरे दस हजार ! वाह साहब वाह !!

हाथ जोडती हूं
पहले मेरे साथ चलो
मेरा दर्द मिटा लूं
तब ही तो तुम्हे
खुशियां बांट पाऊंगी !

सीधा थाने, मुंशी से -
बाहर ला मेरे भाई को
ले पकड, दो की जगह ढाई हजार !

भाई बाहर ...
ले सात हजार
दवाई, राशन, घर ले जा !

छोटा भाई
उम्र पंद्रह साल
खडा था, जुंए के अड्डे पे
खैर छोडो ... !

चलो साहब ...
आप फ़रिश्ते हैं
सर-आंखें, लाजो-हया
तन-मन, रूह-जिगर
खिदमत में, हाजिर हैं !!

15 comments:

सूर्यकान्त गुप्ता said...

इस परिस्थिति मे तो यदि गुहार लगाने वाले को सहारा मिल जाये तो वह फ़रिश्ता ही हो सकता है उसके लिये।

drsatyajitsahu.blogspot.in said...

सामायिक .............
कविता में मार्मिकता है ................

kshama said...

आप फ़रिश्ते हैं
सर-आंखें
लाजो-हया
तन-मन
रूह-जिगर
खिदमत में
हाजिर हैं !!!
Aah!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

एक सच ऐसा भी.....बहुत संवेदनशील रचना

राज भाटिय़ा said...

बहुत मार्मिक लेकिन आज का सच

honesty project democracy said...

आज का कडुआ सच ,ब्लॉग के नाम की सार्थकता |

राजकुमार सोनी said...

इस रचना की सच्चाई मैं बखूबी समझ सकता हूं। अच्छी पोस्ट।

अर्चना तिवारी said...

बिलकुल सच्ची बात

vandana gupta said...

uff..........ek kadva sach bayan kar diya............behad marmik.

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

कविता में मार्मिकता है ................

M VERMA said...

.........................................................................................................................................
मार्मिक ... अत्यंत मार्मिक

पवन धीमान said...

बहुत मार्मिक और संवेदनशील रचना.

दिगम्बर नासवा said...

परिस्थिति जो न कराए वो कम है ... मार्मिक ... बहुत ही स्पष्ट .. पर कड़ुवा सच ....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

मार्मिक चित्रण

Himanshu Mohan said...

बहुत मार्मिक, भेदती-छेदती हक़ीक़त। तल्ख़ अहसानमन्द बयान।