पहले तुम -
अपना पेट ठूंस-ठूंस के भर लो !
हमें तो -
आदत है भूखे रहने की ?
अनशन की ...
हम मरेंगे नहीं, आठ-दस दिनों में !!
पर हाँ, डर है कि -
कहीं तुम
भूखे रहने पर
मर न जाओ, आठ-दस घंटों में ??
तुम्हारे मौन रहने से
खामोश रहने से
हम डरेंगे नहीं ... हारेंगे नहीं
अभी हम -
लड़ रहे हैं, लड़ रहे हैं, लड़ रहे हैं !!!