Tuesday, April 5, 2011

पतझड़ ...

सूखे पत्ते, पत्तों का झड़ना
एक के बाद एक
पत्ते
साख से, टूट टूट के
जमीं पे,
झड
रहे होते हैं !

ये पतझड़ भी
देखते ही देखते
दरख़्त
ठूंठ बन, सूखा सूखा सा
सामने
होता है !

ठीक वैसे ही, जैसे
एक एक दिन, गुजरने पर
जीता जागता इंसान
बूढा
मरा मरा सा, बुझा बुझा सा
दिखाई देता है !

पर, होती है जिन्दगी उसमें
उस दरख़्त की तरह
जो पतझड़ निकलने पर
पुन: हरा-भरा हो जाता है !!

8 comments:

कविता रावत said...

होती है जिन्दगी उसमें
उस दरख़्त की तरह
जो पतझड़ निकलने पर
पुन: हरा-भरा हो जाता है !!
..यही तो जिंदगी हैं .... कभी पतझड़ कभी वसंत.....
बहुत बढ़िया रचना

प्रवीण पाण्डेय said...

जीवन में पतझड़ और बसंत का क्रम चलता रहता है।

संजय भास्‍कर said...

कभी पतझड़ कभी वसंत
.........चलता रहता है

vandana gupta said...

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (7-4-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

Anupama Tripathi said...

MAN ME JEENE KI AAS HO TO PATJHAD NIKAL JAATAA HAI ....
BAHAR NISHCHAY AATI HAI .
NOTHING IS MORE PERMANENT THAN CHANGE ...!!

Sadhana Vaid said...

संवेदना से भरपूर बेहतरीन रचना ! काश बुजुर्गों के जीवन में भी ऐसे ही बहार आ पाती जैसे पतझड़ बीतने के बाद दरख्तों पर आ जाती है ! मानव जीवन में पतझड़ आने बाद अवसान ही उसकी नियति में होता है ! सुन्दर रचना ! बधाई एवं शुभकामनायें !

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

अच्छी प्रस्तुति ..

अनामिका की सदायें ...... said...

samvedansheel kram prastut kiya.