Tuesday, November 16, 2010

उखाड़ लो ...

मैं भ्रष्ट हूँ, भ्रष्टाचारी हूँ
जाओ, चले जाओ
तुम मेरा, क्या उखाड़ लोगे !
चले आये, डराने, डरता हूँ क्या !
गए, डराने, उनका क्या कर लिया
जो पहले सबकी मार मार कर
धनिया बो-और-काट कर चले गए !

चले आये मुंह उठाकर
नई-नवेली दुल्हन समझकर
आओ देखो, देखकर ही निकल लो
अगर ज्यादा तीन-पांच-तेरह की
तो मैं पांच-तीन-अठारह कर दूंगा !
फिर घर पे खटिया पर बैठ
करते रहना हिसाब-किताब !

समझे या नहीं समझे
चलो फूटो, फूटो, निकल लो
जो पटा सकते हो, पटा लेना
जो बन सके उखाड़ लेना !
मेरे साब, उनसे बड़े साब
और उनके भी साब
सब के सब खूब धनिया बो रहे हैं
क्या कभी उनका कुछ उखाड़ पाए !

चले आये मुंह उठाकर
मुझे सीधा-सादा समझकर
फिर भी करलो कोशिश
कुछ पटाने की, उखाड़ने की !
शायद कुछ मिल जाए
नहीं तो, चुप-चाप चले आओ
दंडवत हो, नतमस्तक हो जाओ
कुछ कुछ देता रहूंगा
तुम्हारा भी खर्च उठाता रहूंगा !

क्यों, क्या सोचते हो
है विचार दंडवत होने का
गुरु-चेला बनने का
कभी तुम गुरु, कभी हम गुरु
कभी हम चेला, कभी तुम चेला
या फिर, हेकड़ी में ही रहोगे ?
ठीक है, तो जाओ, चले जाओ
उखाड़ लो, जो उखाड़ सकते हो !!

18 comments:

POOJA... said...

सिर्फ एक बात... बहुत सही...

Deepak Saini said...

सच, इनका कुछ नही हो सकता

सारे चोर चोर मौसेरे भाई है
किसी का कुछ उखाड नही सकते

बेहतरीन प्रस्तुति

Gwalior Times ग्वालियर टाइम्स said...

Bilkul Sahi vakai chor chor mausere bhayi hain. Inkka sachmuch koyi kuchh nahin ukhad sakta.

M VERMA said...

.. ... ... उखाड़ लो, जो उखाड़ सकते हो !!!

संजय भास्‍कर said...

......उखाड़ लो, जो उखाड़ सकते हो !
ला-जवाब" जबर्दस्त!!

प्रवीण पाण्डेय said...

सशक्त लेखन, पर अब तो यही स्वर सुनायी पड़ते हैं हर ओर से।

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

हिला नही सकते उखाडने की तो बात करना बेकार है

मनोज कुमार said...

यह भी सच है, और अब कड़वा नहीं लगता। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
विचार-श्री गुरुवे नमः

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

धनिया बोना ....बहुत सशक्त ...

समयचक्र said...

सही है .. ..इनका कोई का उखाड़ सकत है इनकी है मिलीजुली सरकार ...

Unknown said...

कटु सत्य... आज के विचारों पर बेहतरीन कटाक्ष

निर्मला कपिला said...

क्यों, क्या सोचते हो
है विचार दंडवत होने का
गुरु-चेला बनने का
कभी तुम गुरु, कभी हम गुरु
कभी हम चेला, कभी तुम चेला
आज की राजनिती का यही सच है। अच्छी रचना के लिये बधाई।

Unknown said...

achha laga

umda tevar............

VICHAAR SHOONYA said...

उदय जी सत्य कहूँ तो अगर ऊपर के १३ लोगों ने कमेंट्स नहीं दिए होते तो शायद मैं कभी भी हिम्मत नहीं कर पता पर अब उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अपने दिल की बात कह ही दूँ.

उदय जी शानदार कविता लिखी है. पहले पैरा की अंतिम दो लाइने तो वास्तव में गजब हैं. धनिया बो देने का जो प्रतीकात्मक प्रयोग आपने किया है वो अन्यत्र दुर्लभ है. कविता का शीर्षक तो खैर सभी को साफ़ साफ़ सन्देश दे ही रहा है ... उखाड़ सको तो उखाड़ लो....

वाह जनाब ! मजा आ गया....कमाल की मौलिकता.

थोथे साहित्यकारों के मुहँ पर जोर का तमाचा है आपकी ये कविता.

आभार स्वीकार करें.

ASHOK BAJAJ said...

आपको देवउठनी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

Smart Indian said...

बेहतरीन प्रस्तुति!

राम त्यागी said...

Dhamaaka

Shah Nawaz said...

ज़बरदस्त!