Saturday, March 24, 2012

हंसी इत्तेफाक ...

समझते तो हैं हम मुहब्बत के सारे दस्तूर 'उदय'
बस, नासमझी सिर्फ इत्ती है, बयानी नहीं आती !
...
सच ! इसे हम हंसी इत्तेफाक कैसे मान लें 'उदय'
कि वो, हर रोज अंजाने में टकरा जाते हैं हमसे !
...
स्वयंभू लेखकों की, हर रोज किताबें छप रही हैं
पाठकों की किसे है परवाह, दुकानों की मौज है !

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

सब मौज में जी रहे हैं...

mridula pradhan said...

समझते तो हैं हम मुहब्बत के सारे दस्तूर 'उदय'
बस, नासमझी सिर्फ इत्ती है, बयानी नहीं आती !
bahut achchi lagi......