Tuesday, December 28, 2010

... बेचारा स्वीस बैंक का कोड दिल में रखे था !

क्या गजब ढाते हो यारो, भ्रष्टाचार का खुल्लम-खुल्ला मौक़ा देते हो
और जब कर देते हैं हम भ्रष्टाचार, फिर चिल्ल-पौं पर उतर आते हो !
..............
हमारा खजाना है, लूट रहे हैं, देश के खजांची जो हैं
तुम्हारा क्या लूट लिया, जो ख़ामो-खां चिल्ला रहे हो !
..............
लो भाई ये भी खूब रही, पहले नेता बना दिया
एक-दो घोटाले क्या हुए, अब लुटेरा कह रहे हो !
..............
कल एक नेता हार्ट अटैक में चल बसा
बेचारा स्वीस बैंक का कोड दिल में रखे था !
..............
चुनाव जिताकर भेज दिया, दिल्ली हमको
अब हमारे लौटने की, क्यों राह तकते हो !

11 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

कल एक नेता हार्ट अटैक में चल बसा
बेचारा स्वीस बैंक का कोड दिल में रखे था !

बढ़िया व्यंग ..

Sushil Bakliwal said...

उत्तम...

vandana gupta said...

कल एक नेता हार्ट अटैक में चल बसा
बेचारा स्वीस बैंक का कोड दिल में रखे था !

ये तो होना ही था ना फिर तो……………आजकल बहुत करारी चोट कर रहे हैं।

प्रवीण पाण्डेय said...

इतना अधिक धन और इतना भारी कोड, दिल संभाल नहीं पाया।

JAGDISH BALI said...

पहले था दाल में काला अब काले में दाल है ! दुनियां छःआळ रही है, हमें यही मलाल है !

Arvind Jangid said...

वाह जी वाह, सुन्दर व्यंग्य.

arvind said...

कल एक नेता हार्ट अटैक में चल बसा
बेचारा स्वीस बैंक का कोड दिल में रखे था !
...vaah.

डॉ टी एस दराल said...

सुन्दर व्यंग ।

Kailash Sharma said...

लो भाई ये भी खूब रही, पहले नेता बना दिया
एक-दो घोटाले क्या हुए, अब लुटेरा कह रहे हो !

बहुत सटीक व्यंग्य..नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !

राज भाटिय़ा said...

कल एक नेता हार्ट अटैक में चल बसा
बेचारा स्वीस बैंक का कोड दिल में रखे था !
मरने दो साले को अभी तो बहुत हे.

संजय भास्‍कर said...

बहुत सटीक व्यंग्य..नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !