'औ' एंड 'आ'  ... ! 
-------------------
बालों को रंगने
ख्यालों को छोडो, उड़ानों को छोडो
~ श्याम कोरी 'उदय'
-------------------
उमर ढल गई, गाल लटग गए 
झुर्रियां भी तमाम चम-चमा रही हैं 'यारा,
बालों को रंगने
और 
पॉवडर पोतने से 
कोई 'स्वीट सिक्सटीन' हो नहीं जाता ?
ख्यालों को छोडो, उड़ानों को छोडो
ये हाल 
सिर्फ ... 'औ' का नहीं, 'आ' का भी है ?? ~ श्याम कोरी 'उदय'
 
