Tuesday, February 5, 2013

कमाऊ-धमाऊ ...


भाई साहब, ... सुन्दर ... गोरी ... सुशील ... 
इंग्लिश पढ़ी-लिखी ... 
सुन्दर नाक-नक्श ...
पांच फिट पांच-छ: इंच ऊँची ...
गृहकार्य में दक्ष ... 
मिलनसार ... एक कन्या की तलाश है !

भाई साहब... दुल्हन ढूंढ रहे हो "या कुछ और" ?
व्हाट यू मीन ... !!

आई मीन ... इतने सारे गुण ... !
मिल तो जायेंगे ... किन्तु ... एक को छोड़कर !!

मतलब ? 

गृहकार्य में दक्ष ... को छोड़ दें ... तो ... 
अन्य गुणों वाली ... बहुत सारी मिल जायेंगी !!

अच्छा ... और ... आई मीन ...
"कुछ और" से .... क्या मतलब है आपका ?

"कुछ और" ........ बोले तो ... 
जिसका ... एक पैर ... घर के अन्दर ... 
और दूसरा ... हर घड़ी ... बाहर रहे ... 
आई मीन .................... "कमाऊ-धमाऊ" ??

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

सच में इतने सारे गुण तो कठिन हैं मिलना़़

Unknown said...

kanya to kamau-dhamau chahiye aur var..?