वजह कुछ भी नहीं थी, .................. बेवफाई की
समय की मार तो देखो, हम उनसे मिल नहीं पाए ?
...
बड़ी सफाई से, उन्ने अपना इल्जाम हमपे मढ़ दिया है
फिर भी, न जाने क्यूँ... वे छिपते-छिपाते फिर रहे हैं ?
...
हिट होने के,... फार्मूले तो बहुत हैं 'उदय'
बस, उन्हें आजमाने का जी नहीं करता ?
...
अपनी तो बस 'उदय',......... दिल्ली वालों से होड़ है
क्योंकि, कदम-कदम पे उनका आपस में गठजोड़ है ?
...
जब उन्हें परवाह नहीं है, तो हमें शिकवा नहीं है
होने दो, मुहब्बत में... हमें बदनाम अब यारा ?
...
हम तो,...... जन्मजात...... इंकलाबी हैं 'उदय'
किन्तु, जिंदाबाद-जिंदाबाद हमारा नारा नहीं है ?
3 comments:
हिट होने की होड़ में साबुत बचा न कोय।
badhiya likha hai aapne sir........
Post a Comment