Wednesday, December 21, 2011

फांसी ...

बहुत हो गया, एक काम करो -
चढ़ा दो
उसे फांसी पर !

क्यों, क्योंकि -
वह गांधीवादी तो है
पर तालीबानी गांधीवादी है !

वह अहिंसा का पुजारी तो है
पर हिटलर है !

वह बहुत खतरनाक है !
क्यों, क्योंकि -
वह खुद के लिए नहीं
आम लोगों के लिए लड़ रहा है !

ऐंसे लोग बेहद खतरनाक होते हैं
जो खुद के लिए न लड़कर
आम लोगों के लिए लड़ते हैं !

वह किसी न किसी दिन
हमारे लिए
खतरा साबित होकर रहेगा !

जितना बड़ा खतरा आज है
उससे भी कहीं ज्यादा बड़ा खतरा !

इसलिए -
जाओ, पकड़ के ले आओ उसे
ड़ाल दो, किसी अंधेरी काल कोठारी में !

और तो और, मौक़ा मिलते ही -
चढ़ा दो
उसे फांसी पर !!

4 comments:

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

सुंदर एवं सार्थक...

------
आपका हार्दिक स्‍वागत है..
डॉ0 अरविंद मिश्र के ब्‍लॉगों की दुनिया...

Sunil Kumar said...

बहुत सुंदर सारगर्भित रचना अच्छी लगी

DR. ANWER JAMAL said...

उरूज पर ही रहेगी ये रुत ज़वाल की नईं ।
ग़मों को थोड़ी ज़रुरत भी देखभाल की नईं।१।

बहुत सँवार के रखता हूँ दोस्ती को मैं।
कि कोई उम्र मुहब्बत के इंतक़ाल की नईं।२।
http://www.facebook.com/#!/groups/265710970107410/

संजय भास्‍कर said...

आपकी इस रचना की हमारा हरयाणा ब्लॉग पर साँझा किया गया है

http://bloggersofharyana.blogspot.in/2014/09/blog-post.html