टीम अन्ना ...
निसंदेह आप अपने प्राथमिक मिशन -
जंतर-मंतर तथा रामलीला मैदान पर जन लोकपाल रूपी मुहीम में सफल रहे हैं ...
किन्तु -
स्वामी अग्निवेश व प्रशांत भूषण रूपी घटनाक्रमों के बीच "टीम अन्ना" कमजोर भी हुई है, यदि यही सुस्त व गैर जिम्मेदाराना चाल चलती रही तो यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि शनै: शनै: टीम अन्ना स्वत: ही कमजोर होते चली जाएगी ...
इसलिए -
ऐंसा मेरा मानना है कि -
टीम अन्ना को चाहिए कि वह अपने "ढाँचे" को मजबूत करे तथा मजबूती के लिहाज से "कोर कमेटी" के सांथ-सांथ कम से कम "तीन या पांच विंग" और तैयार करे तथा अपने छोटे-मोटे अभियानों के अलावा ढांचें को मजबूत करने की दिशा में भी अग्रसर रहे ... टीम अन्ना का कमजोर होना अपने आप में भ्रष्टाचार समर्थक मंसूबों का मजबूत होना है जो देश हित में उचित नहीं है ... जय हिंद !!
निसंदेह आप अपने प्राथमिक मिशन -
जंतर-मंतर तथा रामलीला मैदान पर जन लोकपाल रूपी मुहीम में सफल रहे हैं ...
किन्तु -
स्वामी अग्निवेश व प्रशांत भूषण रूपी घटनाक्रमों के बीच "टीम अन्ना" कमजोर भी हुई है, यदि यही सुस्त व गैर जिम्मेदाराना चाल चलती रही तो यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि शनै: शनै: टीम अन्ना स्वत: ही कमजोर होते चली जाएगी ...
इसलिए -
ऐंसा मेरा मानना है कि -
टीम अन्ना को चाहिए कि वह अपने "ढाँचे" को मजबूत करे तथा मजबूती के लिहाज से "कोर कमेटी" के सांथ-सांथ कम से कम "तीन या पांच विंग" और तैयार करे तथा अपने छोटे-मोटे अभियानों के अलावा ढांचें को मजबूत करने की दिशा में भी अग्रसर रहे ... टीम अन्ना का कमजोर होना अपने आप में भ्रष्टाचार समर्थक मंसूबों का मजबूत होना है जो देश हित में उचित नहीं है ... जय हिंद !!
1 comment:
nice suggestion
Post a Comment