Friday, December 31, 2010

नव वर्ष ...


नया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
हो तेरा, हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!

नव वर्ष के अभिनंदन में,
हम-तुम मिल कर वचन करें,
कदम से कदम मिला कर ही,
हम-तुम मिल कर कदम चलें,

न हों बातें तेरी-मेरी,
न हो बंधन जात-धर्म का,
न हो रस्में ऊंच-नीच की,
न हो बंधन सरहदों का,
न हो भेद नर और नारी में,

हो तो बस एक खुला बसेरा,
बिखरी हो फूलों की खुशबू,
रंग-रौशनी छाई हो,

बाहों में बाहें सजती हों,
कंधों संग कंधे चलते हों,
नर और नारी संग बढते हों,
जन्मों में खुशियां खिलती हों,

धर्म बना हो राष्ट्रमान,
कर्म बना हो समभाव,
नव वर्ष का अभिनंदन हो,
धर्म-कर्म का न बंधन हो,

खुशियां-खुशबू, रंग-रौशनी बिखरी हो,
गांव-गांव, शहर-शहर,
हर दिल - हर आंगन में,
नव वर्ष के अभिनंदन में,

मान बढा दें, शान बढा दें
चेहरे-चेहरे पे मुस्कान खिला दें,
हम-तुम मिलकर
वचन करें - कदम चलें,
नव वर्ष के अभिनंदन में !!

... सभी साथियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं !!

23 comments:

उपेन्द्र नाथ said...

सुंदर प्रस्तुति......नूतन वर्ष २०११ की आप को हार्दिक शुभकामनाये.

Satish Chandra Satyarthi said...

बहुत सुन्दर ...... नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है
मैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

aisa hi ho !
shubh-shubh nav varsh.

rajesh singh kshatri said...

आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .

Deepak Saini said...

नया साल मुबारक हो...

समय चक्र said...

नववर्ष पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....नया वर्ष उज्जवल और मंगलमय हो ....

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

उदय जी,
नव वर्ष की मंगल कामनाओं से ओत प्रोत अच्छी कविता !
नव वर्ष शुभ एवं मंगलमय हो !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ

महेन्‍द्र वर्मा said...

नव वर्ष 2011
आपके एवं आपके परिवार के लिए
सुखकर, समृद्धिशाली एवं
मंगलकारी हो...
।।शुभकामनाएं।।

डॉ टी एस दराल said...

बहुत सुन्दर । आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर कविता जी धन्यवाद

सुधीर राघव said...

नव वर्ष मुबारक

संगीता पुरी said...

आपको भी नए वर्ष की शुभकामनाएं !!

प्रवीण पाण्डेय said...

हम सबकी खुशियों से भरा हो वह वर्ष।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

नए वर्ष की शुभकामनाएं !

Patali-The-Village said...

आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं|

सुरेश शर्मा . कार्टूनिस्ट said...

आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं|

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

सुन्दर रचना.....

नव वर्ष की आपको हार्दिक सुभकामनाएँ.

खबरों की दुनियाँ said...

अच्छी प्रस्तुति - नववर्ष की मंगल कामनाएं स्वीकार करें । आपको सपरिवार मंगल कामनाएं अर्पण करता हूँ ,स्वीकार हों । - आशुतोष मिश्र

संजय भास्‍कर said...

बहुत सुनदर अभिव्यक्ति , बधाई व आपको व आपके ब्लाग के सभी साथियों को नववर्ष की शुभकामनायें।

संजय भास्‍कर said...

क्या बात है.. नए साल के लिए खूबसूरत पंक्तियाँ..
नववर्ष की शुभकामनाएं..

आभार

संजय भास्‍कर said...

आशा का उजास फ़ैलाती खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.

Kunwar Kusumesh said...

नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

amit kumar srivastava said...

नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।