न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!
नव वर्ष के अभिनंदन में,
हम-तुम मिल कर वचन करें,
कदम से कदम मिला कर ही,
हम-तुम मिल कर कदम चलें,
न हों बातें तेरी-मेरी,
न हो बंधन जात-धर्म का,
न हो रस्में ऊंच-नीच की,
न हो बंधन सरहदों का,
न हो भेद नर और नारी में,
हो तो बस एक खुला बसेरा,
बिखरी हो फूलों की खुशबू,
रंग-रौशनी छाई हो,
बाहों में बाहें सजती हों,
कंधों संग कंधे चलते हों,
नर और नारी संग बढते हों,
जन्मों में खुशियां खिलती हों,
धर्म बना हो राष्ट्रमान,
कर्म बना हो समभाव,
नव वर्ष का अभिनंदन हो,
धर्म-कर्म का न बंधन हो,
खुशियां-खुशबू, रंग-रौशनी बिखरी हो,
गांव-गांव, शहर-शहर,
हर दिल - हर आंगन में,
नव वर्ष के अभिनंदन में,
मान बढा दें, शान बढा दें
चेहरे-चेहरे पे मुस्कान खिला दें,
हम-तुम मिलकर
वचन करें - कदम चलें,
नव वर्ष के अभिनंदन में !!
... सभी साथियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं !!
23 comments:
सुंदर प्रस्तुति......नूतन वर्ष २०११ की आप को हार्दिक शुभकामनाये.
बहुत सुन्दर ...... नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है
मैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा
aisa hi ho !
shubh-shubh nav varsh.
आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .
नया साल मुबारक हो...
नववर्ष पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....नया वर्ष उज्जवल और मंगलमय हो ....
उदय जी,
नव वर्ष की मंगल कामनाओं से ओत प्रोत अच्छी कविता !
नव वर्ष शुभ एवं मंगलमय हो !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
नव वर्ष 2011
आपके एवं आपके परिवार के लिए
सुखकर, समृद्धिशाली एवं
मंगलकारी हो...
।।शुभकामनाएं।।
बहुत सुन्दर । आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
बहुत सुंदर कविता जी धन्यवाद
नव वर्ष मुबारक
आपको भी नए वर्ष की शुभकामनाएं !!
हम सबकी खुशियों से भरा हो वह वर्ष।
नए वर्ष की शुभकामनाएं !
आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं|
आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं|
सुन्दर रचना.....
नव वर्ष की आपको हार्दिक सुभकामनाएँ.
अच्छी प्रस्तुति - नववर्ष की मंगल कामनाएं स्वीकार करें । आपको सपरिवार मंगल कामनाएं अर्पण करता हूँ ,स्वीकार हों । - आशुतोष मिश्र
बहुत सुनदर अभिव्यक्ति , बधाई व आपको व आपके ब्लाग के सभी साथियों को नववर्ष की शुभकामनायें।
क्या बात है.. नए साल के लिए खूबसूरत पंक्तियाँ..
नववर्ष की शुभकामनाएं..
आभार
आशा का उजास फ़ैलाती खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Post a Comment