"चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए / तुम झुकते नहीं, और मैं चौखटें ऊंची कर नही पाता !"
Monday, July 19, 2010
ब्रेकिंग न्यूज ... एक धुरंधर ब्लागर की किताब "विमोचन" की ओर !!!
विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि "ब्लागजगत" के एक "धुरंधर ब्लागर" की नई "किताब" छप रही है जो एक सप्ताह के भीतर ही पाठकों के लिये उपलब्ध हो जायेगी ... सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस पुस्तक का "विमोचन" बडी धूम-धाम से होने की संभावना है जिसमे लगभग दस-पन्द्रह ब्लागरों के उपस्थित रहने की संभावना बन रही है ... साथ ही साथ यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि पुस्तक का "विमोचन" प्रदेश के मुख्यमंत्री या राज्यपाल अथवा देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व से कराये जाने की संभावना है ... हमारे गुप्तचर नई जानकारी के लिये लगे हुये हैं अभी तक मात्र "पुस्तक" का "कवर पेज" ही प्राप्त किया जा सका है जो अवलोकनार्थ प्रस्तुत है ... पुस्तक के लेखक अर्थात धुरंधर ब्लागर से मिलने व टेलिफ़ोनिक संपर्क का प्रयास किया गया जो "कवरिंग क्षेत्र" से बाहर हैं ... फ़िलहाल हमारी "कडुवा सच" टीम की ओर से उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं ... मिलते हैं ब्रेक के बाद ... नई ताजा-तरीन जानकारी के साथ ... !!!
लेबल:
समसामयिक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
13 comments:
हमारी भी उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं
आदरणीय सोनी जी को बहुत बहुत बधाई और भाई उदय को भी जिन्होने यह जानकारी उपलब्ध कराई बस एक ख्वाइश है यह किताब ब्लॉगर मित्रों को पढ़ने को मिले भाई।
राजकुमार जी को बधाई !!
हमारी भी अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!
राज कुमार सोनी जी को बहुत-बहुत बधाई ,वैसे भी उनकी सोच व लेखनी हमेशा प्रशंसनीय रही है ...आपने ऐसे व्यक्ति के किताब छपने की खबर से अवगत कराया इसलिए आपका भी धन्यवाद ....
अग्रिम बधाई।
उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं
अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!
अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं
उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं
आपने पहले ही राज़ खोल दिया ।
वाह ,अग्रिम बधाईयाँ -ये वही वाली है ना ?स्खलन !पुस्तक निश्चित ही जोरदार होनी चाहिए -मेरी एक प्रति अडवांस बुक कर दें
राज कुमार सोनी जी को बहुत-बहुत...बहुतायत में बढ़ाई....
आपको भी इस समाचार को हम तक पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत बधाई
Post a Comment