Monday, July 19, 2010

ब्रेकिंग न्यूज ... एक धुरंधर ब्लागर की किताब "विमोचन" की ओर !!!

विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि "ब्लागजगत" के एक "धुरंधर ब्लागर" की नई "किताब" छप रही है जो एक सप्ताह के भीतर ही पाठकों के लिये उपलब्ध हो जायेगी ... सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस पुस्तक का "विमोचन" बडी धूम-धाम से होने की संभावना है जिसमे लगभग दस-पन्द्रह ब्लागरों के उपस्थित रहने की संभावना बन रही है ... साथ ही साथ यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि पुस्तक का "विमोचन" प्रदेश के मुख्यमंत्री या राज्यपाल अथवा देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व से कराये जाने की संभावना है ... हमारे गुप्तचर नई जानकारी के लिये लगे हुये हैं अभी तक मात्र "पुस्तक" का "कवर पेज" ही प्राप्त किया जा सका है जो अवलोकनार्थ प्रस्तुत है ... पुस्तक के लेखक अर्थात धुरंधर ब्लागर से मिलने व टेलिफ़ोनिक संपर्क का प्रयास किया गया जो "कवरिंग क्षेत्र" से बाहर हैं ... फ़िलहाल हमारी "कडुवा सच" टीम की ओर से उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं ... मिलते हैं ब्रेक के बाद ... नई ताजा-तरीन जानकारी के साथ ... !!!

13 comments:

Gyan Darpan said...

हमारी भी उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं

सूर्यकान्त गुप्ता said...

आदरणीय सोनी जी को बहुत बहुत बधाई और भाई उदय को भी जिन्होने यह जानकारी उपलब्ध कराई बस एक ख्वाइश है यह किताब ब्लॉगर मित्रों को पढ़ने को मिले भाई।

संगीता पुरी said...

राजकुमार जी को बधाई !!

Anonymous said...

हमारी भी अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!

honesty project democracy said...

राज कुमार सोनी जी को बहुत-बहुत बधाई ,वैसे भी उनकी सोच व लेखनी हमेशा प्रशंसनीय रही है ...आपने ऐसे व्यक्ति के किताब छपने की खबर से अवगत कराया इसलिए आपका भी धन्यवाद ....

अजित गुप्ता का कोना said...

अग्रिम बधाई।

arvind said...

उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं

vandana gupta said...

अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!

संजय भास्‍कर said...

अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं

कविता रावत said...

उन्हें अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं

डॉ टी एस दराल said...

आपने पहले ही राज़ खोल दिया ।

Arvind Mishra said...

वाह ,अग्रिम बधाईयाँ -ये वही वाली है ना ?स्खलन !पुस्तक निश्चित ही जोरदार होनी चाहिए -मेरी एक प्रति अडवांस बुक कर दें

राजीव तनेजा said...

राज कुमार सोनी जी को बहुत-बहुत...बहुतायत में बढ़ाई....
आपको भी इस समाचार को हम तक पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत बधाई