आपका बलोग पढकर अच्चा लगा । आपके चिट्ठों को इंडलि में शामिल करने से अन्य कयी चिट्ठाकारों के सम्पर्क में आने की सम्भावना ज़्यादा हैं । एक बार इंडलि देखने से आपको भी यकीन हो जायेगा ।
उदय जी अब उतर भी आओ टैंकी से, मौसी राजी हो गई है, हाँ, मगर गुस्सा ध्यान से थूकना क्योंकि नीचे बहुत सारे ब्लोगर खड़े है ! हा-हा-हा-हा क्या उदय साहब, मौलिक लिखते हो, बढ़िया लिखते हो, खाम-खा अपना ब्लड- प्रेशर बढ़ाते हो ! जितने में खुद का मनोरंजन कर सको उतना लिखो ,बाकी दुनिया जाये भाड़ में !
वैधानिक चेतावनी : यदि आपकी यह पोस्ट सिर्फ एक मजाक मात्र है तो कृपया मेरी टिपण्णी को व्यर्थ समझे ! :)
55 comments:
majboori....aur pita ka pyaar...
अरे वाह, कहॉं कहॉं ले अजूबा फोटू खोज के लाथस भाई. पूरा आये हे तेखर बढि़या फोटू हे. दयालबंद के टंकी फूटे हे तेखरे पानी ये तईसे लागथे. :)
बहुत सुन्दर चित्र, धन्यवाद.
नमस्ते,
आपका बलोग पढकर अच्चा लगा । आपके चिट्ठों को इंडलि में शामिल करने से अन्य कयी चिट्ठाकारों के सम्पर्क में आने की सम्भावना ज़्यादा हैं । एक बार इंडलि देखने से आपको भी यकीन हो जायेगा ।
...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... चिट्ठाजगत भी हवाले-घोटाले ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... ब्लागवाणी भी पसंद/नापसंद ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... २० पोस्ट लगागर ऊपर ... २०० पोस्ट लगाकर नीचे ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
....एक महिने में हीरो ....और एक साल वाले जीरो ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... चिट्ठा चर्चा में भी फ़र्जीबाडा ... जिसे ऊपर भेजना है उसको सही लिंक ... जिसे नीचे ढकेलना है उसको फ़र्जी लिंक ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... चिट्ठा चर्चा का उद्देश्य ... हवाले-घोटाले ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... हम जिसको चाहें उसे ऊपर ले जायेंगे ... जिसे चाहें उसे पीछे ढकेल देंगें ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... अच्छे लेखन की कोई कद्र नहीं ... ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
.... गुटबाजी ही असली ब्लागिंग ... बाकी सब ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
.... सब सब फ़र्जी .... फ़र्जी ही फ़र्जी ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
.... ब्लागिंग सिर्फ़ मनोरंजन है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... कोई सिस्टम नहीं है ... सब मनमर्जी है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... अंधेर नगरी चौपट राजा है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
.... टके शेर भाजी टके शेर खाजा है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... कोई नियम-कानून नहीं ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
.... पटका-पटकी ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...समय खराब करना है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...अंधे-लंगडे-लूले ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
....शर्म करो ... शर्म करो ... क्या यही ब्लागिंग है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...आज सबसे ऊपर जो है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... हवा-हवाई है ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...बंद करो ... बंद करो ...ये सब ......ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... नमस्ते ... नमस्ते ... नमस्ते ... अलविदा ब्लागिंग ......ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...चिट्ठाजगत को समझाना ... ब्लागवाणी को समझाना ... ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
एक आदमी.... नदी के अन्दर ....एक डंडे पर ....एक सीरे पर एक बच्चा ..... और दूसरे सीरे पर दूसरा बच्चा ....लेकर नदी पार कर रहा है.... बाढ़ आई हुई है....
...भोपाल गैस कांड जैसा ही ......ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... महफ़ूज भाई क्यों दुखी हैं ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...पाबला जी क्यों दुखी हैं ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...टाप हीरो (ब्लागर) क्यों खुश हैं ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... कुछ ब्लागर क्यों पलायन कर गये ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...बिना सिर पैर के पोस्ट की चर्चा ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... बच्चे ही बच्चे ब्लागर ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
... अच्छे लेखन का क्रिया-कर्म ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...तीन-चार लाईन लिखकर भी पोस्ट हिट ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...शर्म करो ... शर्म करो ... ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
...जिंदाबाद जिंदाबाद ... मुर्दाबाद मुर्दाबाद ...ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है !!!
ha..ha...ha...
इतना गुस्सा!!!!!
.ब्लागिंग फ़र्जीबाडा है
shanti shanti Acharya ji..
krodh ki jwala shat karo......
bus bus jyada gussa nahi karte.....
namaskar.
sanjay
wase chitra bahut hi sunder hai
shikshadene wala
'उदय' जी.....जिंदाबाद जिंदाबाद
'उदय' जी.....जिंदाबाद जिंदाबाद
'उदय' जी.....जिंदाबाद जिंदाबाद
उदय भाई ठीक तो हो ?
ये क्या है --जुगाड़ ।
है !!!
लिजिये ५१ वी टिप्प्णी मेरी
uday bhai aise-2 photo kahan se le aate hai...? acchha photo.
उदय जी अब उतर भी आओ टैंकी से, मौसी राजी हो गई है, हाँ, मगर गुस्सा ध्यान से थूकना क्योंकि नीचे बहुत सारे ब्लोगर खड़े है ! हा-हा-हा-हा क्या उदय साहब, मौलिक लिखते हो, बढ़िया लिखते हो, खाम-खा अपना ब्लड- प्रेशर बढ़ाते हो ! जितने में खुद का मनोरंजन कर सको उतना लिखो ,बाकी दुनिया जाये भाड़ में !
वैधानिक चेतावनी : यदि आपकी यह पोस्ट सिर्फ एक मजाक मात्र है तो कृपया मेरी टिपण्णी को व्यर्थ समझे ! :)
जय हो
बने कहात हस गा
जोहार ले
Godiyal saab se sehmat hun..
Cool pic !
Post a Comment