आजकल "न्यूज चैनल" वाले भी फ़िजूल की बहस को तबज्जो देने में अपनी शान समझने लगे हैं या यूं समझ लें अपनी "टीआरपी" बढाने के चक्कर में फ़िजूल की बहस में उलझे रहते हैं, हुआ ये कि टेनिस खिलाडी "सानिया मिर्जा" और क्रिकेट खिलाडी "शोएब मलिक" की शादी तय होने की खबर सुर्खियों में है ..... अब इसमें सुर्खियों वाली कोई विशेष बात नहीं है शादी हर लडके हर लडकी की होती है .... खैर ये आम लडका-लडकी नहीं हैं इसलिये समाचार तो बनता है लेकिन ..... अब ये लेकिन क्या है!!!
...... लेकिन ये है कि अभी-अभी देश के एक प्रतिष्ठित "न्यूज चैनल" पर यह "पट्टी" चल रही थी कि "सानिया-शोएब" की शादी पर "एसएमएस" कर अपनी राय दें ..... अब शादी लडका-लडकी तथा परिवार के सदस्यों की मंशा के अनुरूप होना है .... भला "एसएमएस" से मिली राय से होना क्या है और राय देने वाले होते कौन हैं!!! .... लेकिन फ़िर भी राय तो राय है ..... राय दी जायेगी और ली जायेगी .... फ़िर "न्यूज चैनल" पर घंटों चलेगी ......... फ़िजूल की बहस !!!
12 comments:
ab jyada haasyaaspad ho gaye he news channels.kya kiya jaa saktaa he jis desh me khabro ka akaal ho, yaa yu kahe khabar nvees bike ho us desh ke channelo par yahi haal to hoga/
अब इनके पास कोई काम नही है,
रोज रोज न्युज कहां से लेकर आएं?
यही चलेगी-फ़ालतु की बकवास
हा हा हा श्याम जी आने वाले समय में सुना है कि सानिया तो सानिया ..अपने कल्लू हलवाई के छोरे की सगाई की खबरें भी एक्सक्लुसिव खबर के रूप में दिखाई जाएगी ....बस कुछ समय और कुछ चैनल्स की कसर है
अजय कुमार झा
सही है
श्याम जी , ये राय नहीं मांग रहे । ये तो पैसा बटोरने का तरीका है, जो बड़ा कामयाब है। एक अस ऍम अस कम से कम ३ रूपये का होता है । अब आप भले ही ३ रूपये खर्चें , लेकिन जब करोड़ों बेवक़ूफ़ अस ऍम अस करेंगे तो ज़रा सोचिये बैठे बैठे ही कितनी कमाई हो गई ।
"एसएमएस" यानि पेसॊ की बरसात, ओर भारत मै पागलो की कमी नही जी...."न्यूज चैनल वाले कोन से "सानिया मिर्जा" के मामा है, बस किसी भी तरह से पेसा आये ओर चाहे किसी के नाम से आये... यह तो "सानिया मिर्जा" जी को चाहिये कि इन से पुछे यह बकवास क्यो लगा रखी है
IN CHANNEL WALON KO SHARM NAHI AATI ,KI JIS LADKI NE APNE AK SHARIF ''LADKE'' KA DIL TOD KE US DESH KE PAKISTANI PLAYER KA SATH SHADI KAR RAHI HAIN ,MOHTRMA JAHAN SE ''RINA ROY BHI GIFT LE KAR FIR HINDUSTAN AA GAYI THI...KHUDA KHAIR KARE...USI KI SHADI KE BARE ME SALAH MANG RAHE HAIN...?????CHANNEL WALE ..KALE KUTTE NE KATA HAI...
श्याम जी , ये तो पैसा बटोरने का तरीका है,
फिजूल है इनकी बात करना भी.
आजकल "न्यूज चैनल" वाले भी फ़िजूल की बहस को तबज्जो देने में अपनी शान समझने लगे हैं या यूं समझ लें अपनी "टीआरपी" बढाने के चक्कर में फ़िजूल की बहस में उलझे रहते हैं,........यहां आजकल से आपका क्या तात्पर्य है स्पष्ट करें...अरे भई न्यूज चैनल हमेशा से ही ऐसा ही करते रहें हैं...
bahut sahi likha hai aapne.ek to saadi ko itana badaa news banaayaa jaa rahaa hai upar se pata nahi saniaji........ek engagement already tut chuka hai.
मीडीया को तो बस खबर चाहिए .. कुछ ना कुछ तो बेचना है उन्होने ...
Post a Comment