Monday, March 29, 2010

ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज इसलिये क्योंकि ये मेरे लिये है ..... बिलकुल अभी-अभी पता चला कि मेरे ब्लाग की पोस्ट "हालात" की चर्चा श्री ललित शर्मा जी द्वारा अपने ब्लाग ब्लाग वार्ता में की है तथा श्री महेन्द्र मिश्र जी द्वारा अपने ब्लाग समयचक्र में पोस्ट "भिखारी" की चर्चा की है उक्त सराहनीय चर्चा के लिये ...आभार ...आभार ...आभार।

..... चलते चलते कुछ "शेर" प्रस्तुत हैं :-

है मुमकिन करो कोशिश , तुम मुझको भूल जाने की
पर नामुमकिन ही लगता है, भुला पाना मुझे यारा।
..............

चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए

तुम झुकते नहीं, और मै चौखटें ऊंची कर नही पाता ।

..............

चलो आए, किसी के काम तो आए
किसी दिन फिर, किसी के काम आएंगे ।

9 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

जोहार ले श्याम भाई,
हनुमान जयंती के गाड़ा गाड़ा बधाई

बोल पवन सुत हनुमान की जय

P.N. Subramanian said...

बधाईयाँ गाडा भरके.

Udan Tashtari said...

बहुत बधाई...

चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए
तुम झुकते नहीं, और मै चौखटें ऊंची कर नही पाता

-शानदार शेर!!

Udan Tashtari said...

गाड़ा गाड़ा बधाई :)

Anonymous said...

बधाई जी बधाई

रश्मि प्रभा... said...

चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए

तुम झुकते नहीं, और मै चौखटें ऊंची कर नही पाता ।

..............
कमाल की बात है

arvind said...

है मुमकिन करो कोशिश , तुम मुझको भूल जाने की
पर नामुमकिन ही लगता है, भुला पाना मुझे यारा।
..............-शानदार शेर!बधाई!

BrijmohanShrivastava said...

तुम अगर भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको /मेरी बात और है मैंने तो मोहब्बत की है

दिगम्बर नासवा said...

चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए
तुम झुकते नहीं, और मै चौखटें ऊंची कर नही पाता

बधाई ... आपके ये शेर बहुत कमाल का लगा ...