Friday, March 19, 2010

सुर्खियां

इंटरनेट पर विचरण करते हुये अभी-अभी पता चला कि मेरे द्वारा बुधवार, २७ जनवरी २०१० को "छत्तीसगढ" ब्लाग पर "भ्रष्टाचार का बोलबाला" पोस्ट प्रकाशित की थी उक्त पोस्ट की चर्चा 28 जनवरी 2010 को "डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट" के नियमित स्तंभ 'ब्लॉग राग' में की गई है.... डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट में 'छत्तीसगढ़' .....खैर कोई बात नहीं, देर से ही सही पर आज जानकारी तो हुई.... पोस्ट पसंद करने वालों और समाचार पत्र में प्रकाशित करने वाले साथियों का आभार।

3 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

बधाई हो
इस समाचार को हम देख चुके थे।
शायद आप तक जानकारी नही पहुँची।

संजय भास्‍कर said...

badhai ho...........

Udan Tashtari said...

बधाई हो भाई..