अच्छे-खासे दिन थे फिर भी चाह रहे थे अच्छे दिन
अब.. पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत ?
...
अब... कुछ बचा नहीं है सब लुटेरों के हाथ है
ट्रेन.. दाल.. प्याज.. जब चाहेंगे तब लूट लेंगे ?
...
गर, दिल को सुकूं मिले तो....उ. फिर तेरी बात हो
वर्ना ! तेरे बगैर भी जिंदगी कट रही है शान से ?
....
उनसे.. फिर से मिलने की शर्त पे, हुआ बिछड़ने का करार था
उफ़ ! ... जालिम... तनिक खुदगर्ज.. तनिक फरेबी निकला ?
...
फिर से कोई जख्म हरा-भरा सा दिख रहा है 'उदय'
न जाने कौन ... रात... ख़्वाब में छेड़ गया है मुझे ?
No comments:
Post a Comment