दुःख और पीड़ा दोनों उनकी जायज है
टूट रहा है पहाड़ घमंड का
जो न ऊँचा था, न विशाल था,
पर, लगता था उनको
पर, लगता था उनको
कि -
वे ऊँचे हैं, बहुत बड़े हैं,
और-तो-और …
वो कहते-फिरते भी थे
कि -
उन-सा ऊँचा कोई नहीं संसार में,
पर, अब, …
टूट रहा है, बिखर रहा है पहाड़ घमंड का
जो न ऊँचा था, न विशाल था, टूट रहा है, बिखर रहा है पहाड़ घमंड का
दुःख और पीड़ा दोनों उनकी जायज है ?
No comments:
Post a Comment