Thursday, May 16, 2013

जलसा ...


चेले-चपाटों की आड़ में गुरु बार बार बच रहे हैं 'उदय' 
वर्ना, कौन नहीं जानता, गुरुमंत्र दिया उन्होंने ही है ? 
... 
भू-भा, भा-भू, की लड़ाई में ये तो कमाल हो गया 
जो न भू था, और न भा था, वो जीत गया 'उदय' 
... 
उनकी फनकारी के, हम कायल हैं 'उदय', गर शोर थमा नहीं तो 
वे उसे, रेल से उतार कर,............हवाई जहाज में चढ़ा देंगे ??
... 
रंगों में रंगने की बात होती, तो हम रंग जाते  
उनकी शर्त थी, कि - हमसे हो जाओ तुम ??
... 
जिसकी अंतिम साँसें भी आजाद नहीं थीं 'उदय' 
उसकी लाश पे, सजा है गजब का जलसा यारो ? 
...