Sunday, February 5, 2012

नन्हा चित्रकार ...

उसने कोरे कागज़ पे
दो लाल
तीन नीली
एक-एक
हरी, पीली, गुलाबी, जामुनी
आड़ी-तिरछी
लकीरें खींच दीं
फिर उनके बीचों-बीच
एक अंडा बना दिया
अंत में,
नीचे अपना नाम लिखकर
मुस्कुराने लगा !!

2 comments:

vidya said...

दुनिया की सबसे सुन्दर पेंटिंग तो बन गयी थी...

प्रवीण पाण्डेय said...

कम से कम चित्र पर अपना नाम लिखना तो सीख गया