Friday, November 4, 2011

लेखन के शौक़ीन ...

मैं उनके लिए नहीं लिखना चाहता
जिन्हें
दूसरों का लिखा भाता नहीं है !

मैं उनके लिए भी नहीं लिखना चाहता
जिन्हें
खुद के सिबा -
किसी और की तारीफ़ पसंद नहीं है !

सच ! मैं उनके लिए तो
कतई ही नहीं लिखना चाहता
जिन्हें
किसी न किसी ने -
पंदौली देकर ऊपर पहुंचाया है !

मैं लिखना चाहता हूँ
लिखता हूँ
सिर्फ उनके लिए
जिन्हें
न सिर्फ पढ़ने की समझ है -
वरन जो -
अच्छे लेखन के शौक़ीन भी हैं !!

No comments: