सारा शहर आतुर है फना होने को तुम पर
उफ़ ! और आज भी हम, जस-के-तस हैं !
...
आज मेरे मुल्क में, शैतानों की हुकूमत है 'उदय'
इंसान दर्द सह तो ले लेकिन, उसे छिपाए कहाँ !
...
तुमने दिल तोड़ के, हिसाब चुकता कर लिया
अब न कहना, कि कुछ उधार रह गया मेरा !
...
क्या हुआ जो उसने कातिल कहा मुझे
देखते ही देखते, रुतबा जो बढ़ गया !!
...
जीत के भाव, गर जज्बे में समा जाएं 'उदय'
कौन-सी जंग है, जो जीत में आसां न लगे !
...
रंज होगा तुम्हें, जानकर वजह खुश होने की
तुम्हें रोते देखे बगैर, प्यार उमड़ता कब है !!
...
वक्त की मार, जब पड़ती है मासूम रूह पे 'उदय'
नंगे पैरों को भी, काँटों पे चलना सिखा देती है !
...
सच ! जोकर समझ के मुझको, हंसने लगा शहर
करते भी क्या, मातमी शहर हमें भाता नहीं था !
...
माथे पे टीका लगा के, आज पंडित वो हो गया
कल तक सुना था हमने, कातिल हुआ था वो !
...
वो मेरी मौत की खबर सुन, खुशियों से झूम उठे थे 'उदय'
'रब' जाने, देख ज़िंदा मुझे, उनपे कैसी क़यामत होगी !!!
No comments:
Post a Comment