स्मृति सभाएं
शोक सभाएं
शुरू हो गई हैं, जगह जगह !
लोगों को, मेरे मरने का इंतज़ार था
रोटियाँ सेंकने के लिए !
अब खूब सिकेंगी रोटियाँ
कहीं कहीं तो -
गांकरें भी सेंकी जाएंगी !
ठीक है, ठीक ही है
जीते जी -
मैं उतना, खुद के काम नहीं आ पाया
जितना, मरने के बाद -
लोगों के काम आ रहा हूँ !
इसी उधेड़बुन में
बहुतों के पेट भर जाएंगे !!
No comments:
Post a Comment