बा-अदब सरकार ने हमें, सर-आँखों पे बैठाया था
दिन गुजरा, रात हुई, फिर पीट के भगाया भी था !
...
किसी न किसी दिन तो तुम्हें मरना पडेगा
फिर घुट घुट के क्यूं जीते हो, मरने के डर से !
...
इंसानी फितरतें, घड़ी की सुईयां हुई हैं
कब ठहरी दिखीं, हर घड़ी बदली हुई हैं !
...
संसार रूपी बाजार में क्या कुछ नहीं मिलता
दौलतें जेब में हों तो, क्या क्या नहीं मिलता !
...
क्या खूब बयां किये हैं तुमने मन के भाव रचनाओं में
जज्बातों की नदियाँ, बहती दिखती हैं अल्फाजों में !!
...
सुन्दरता, कला, अंगप्रदर्शन, तीनों के अंदाज निराले हैं
गर संगम हो जाए आपस में, तो फिर सोने पे सुहागे हैं !
...
अन्ना हो, या हो बाबा, दिग्गी है लड़ने आमादा
मानो या ना तुम मानो, ये ही है असली मुखौटा !
...
बाबाजी गर कोमा में होते, तो अब तक बाहर आ गए होते
उफ़ ! ये सदमे का असर है, जो उन्हें बाहर आने नहीं देता !
...
किसी को पीट दो, या खुद पिट जाओ यारो
बिना सुर्ख़ियों के, कहाँ अब नींद आती है !!
2 comments:
sahi hai sir
सुर्खियाँ ही तो भरी हुई हैं।
Post a Comment