Tuesday, May 3, 2011

अफसर ...

बन गया है, वो
जिले का, एक बड़ा -
सबसे बड़ा अफसर !

बंगला है, गाडी है
वेतन - भत्ते
नौकर - चाकर हैं !

और न जाने
क्या क्या नहीं होगा
पर, उसकी
एक पुरानी आदत
नहीं गई, मांगने की !

जब भी
मांगना होता है, उसे
मुंह खोलकर
मांग लेता है !!

3 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

बहुत सही..

प्रवीण पाण्डेय said...

गहरा कटाक्ष।

वाणी गीत said...

शीर्षक सार्थक हो गया !