सरकार झुकी नहीं, छिप गई है और मुस्करा रही है. क्या इसी लोकपाल बिल के ड्राफ्ट के बन जाने से परिवर्तन हो जाएगा. इसे पास भी होना है. इसमें बाद में परिवर्तन भी हो सकते हैं. इसे लागू कराने वाली एजेंसिया स्वयं भ्रष्ट हो सकती हैं जैसा अब तक का अनुभव है. नौकरशाही, जातपात, राजनीति वगैरह इसे कितना लागू होने देगी यह देखना होगा.
12 comments:
Badhayi ho!
बधाई!
बधाई हो।
आपको पहले सूचित किया या नहीं, इसे छापने से पहले... अनूप जी का अनुभव तो थोड़ा ठीक नहीं रहा इस छपाई के कारण..
सरकार झुकी नहीं, छिप गई है और मुस्करा रही है. क्या इसी लोकपाल बिल के ड्राफ्ट के बन जाने से परिवर्तन हो जाएगा. इसे पास भी होना है. इसमें बाद में परिवर्तन भी हो सकते हैं. इसे लागू कराने वाली एजेंसिया स्वयं भ्रष्ट हो सकती हैं जैसा अब तक का अनुभव है. नौकरशाही, जातपात, राजनीति वगैरह इसे कितना लागू होने देगी यह देखना होगा.
............बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई बधाई ...........
बधाई बधाई
....बहुत बहुत बधाई
....बहुत बहुत बधाई
....बहुत बहुत बधाई
....बहुत बहुत बधाई
बधाई स्वीकार करें...आभार.
Post a Comment