Thursday, November 4, 2010

आँगन आँगन दीवाली है !

दीवाली है, दीवाली है
मान हमारी, आन हमारी
पहचान हमारी, शान हमारी
चेहरे चेहरे पे मुस्कान हमारी
आँगन आँगन दीवाली है !


दीवाली है, दीवाली है
खुशियों की ये दीवाली है
हंसते हंसते दीवाली है
गाते गाते दीवाली है
आँगन आँगन दीवाली है !


दीवाली है, दीवाली है
चले चलो सब दीवाली है
गले मिलो सब दीवाली है
गाँव गाँव, शहर-शहर
आँगन-आँगन दीवाली है !


दीवाली है, दीवाली है
मावा बाटी, काजू कतली
लड्डू-पेड़े, खीर-पुड़ी
मीठी-मीठी दीवाली है
आँगन-आँगन दीवाली है !


दीवाली है, दीवाली है
लड़ी-फुलझड़ी, चकरी-अनार
राकेट, बम, चकमक लाईट
चटपट चटपट, पटपट पटपट
आँगन-आँगन दीवाली है !


दीवाली है, दीवाली है
हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख-इसाई
बूढ़े-बच्चे, नर और नारी
गले मिल रहे दीवाली है
आँगन आँगन दीवाली है !

15 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

मीठी पोस्ट..पटाखा कविता.

मनोज कुमार said...

चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार

आशीष मिश्रा said...

आपको भी सपरिवार दिपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सुन्दर और उर्जा से भरी रचना ...

दीपावली की शुभकामनाएं

DIMPLE SHARMA said...

बहुत सुंदर रचना, दीपावली की शुभकामनाये
sparkindians.blogspot.com

डॉ टी एस दराल said...

दीवाली की शुभकामनायें उदय जी ।

राज भाटिय़ा said...

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं

ASHOK BAJAJ said...

'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय ' यानी कि असत्य की ओर नहीं सत्‍य की ओर, अंधकार नहीं प्रकाश की ओर, मृत्यु नहीं अमृतत्व की ओर बढ़ो ।

दीप-पर्व की आपको ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं ! आपका - अशोक बजाज रायपुर

Chaitanyaa Sharma said...

आपको भी दीपवाली की हार्दिक शुभकामनायें .....सादर

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया!


सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल 'समीर'

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

सुरहुति तिहार अऊ देवारी के गाड़ा गाड़ा बधई

Unknown said...

दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!

प्रवीण पाण्डेय said...

दीवाली की जगमगाती प्रस्तुति, हार्दिक शुभकामनायें।

vandana gupta said...

बहुत सुन्दर्।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।

BrijmohanShrivastava said...

आप को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
मैं आपके -शारीरिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली की कामना करता हूँ