दीवाली है, दीवाली है
मान हमारी, आन हमारी
पहचान हमारी, शान हमारी
चेहरे चेहरे पे मुस्कान हमारी
आँगन आँगन दीवाली है !
दीवाली है, दीवाली है
खुशियों की ये दीवाली है
हंसते हंसते दीवाली है
गाते गाते दीवाली है
आँगन आँगन दीवाली है !
दीवाली है, दीवाली है
चले चलो सब दीवाली है
गले मिलो सब दीवाली है
गाँव गाँव, शहर-शहर
आँगन-आँगन दीवाली है !
दीवाली है, दीवाली है
मावा बाटी, काजू कतली
लड्डू-पेड़े, खीर-पुड़ी
मीठी-मीठी दीवाली है
आँगन-आँगन दीवाली है !
दीवाली है, दीवाली है
लड़ी-फुलझड़ी, चकरी-अनार
राकेट, बम, चकमक लाईट
चटपट चटपट, पटपट पटपट
आँगन-आँगन दीवाली है !
दीवाली है, दीवाली है
हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख-इसाई
बूढ़े-बच्चे, नर और नारी
गले मिल रहे दीवाली है
आँगन आँगन दीवाली है !
19 comments:
मीठी पोस्ट..पटाखा कविता.
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार
बहुत सुन्दर
दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....
पूरे परिवार को मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें इस पावन पर्व की !
धन्यवाद !
राम त्यागी
आपको भी सपरिवार दिपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ
सुन्दर और उर्जा से भरी रचना ...
दीपावली की शुभकामनाएं
बहुत सुंदर रचना, दीपावली की शुभकामनाये
sparkindians.blogspot.com
दीवाली की शुभकामनायें उदय जी ।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं
'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय ' यानी कि असत्य की ओर नहीं सत्य की ओर, अंधकार नहीं प्रकाश की ओर, मृत्यु नहीं अमृतत्व की ओर बढ़ो ।
दीप-पर्व की आपको ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं ! आपका - अशोक बजाज रायपुर
आपको भी दीपवाली की हार्दिक शुभकामनायें .....सादर
बहुत बढ़िया!
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
सुरहुति तिहार अऊ देवारी के गाड़ा गाड़ा बधई
दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!
दीवाली की जगमगाती प्रस्तुति, हार्दिक शुभकामनायें।
बहुत सुन्दर्।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
आप को सपरिवार दीपावली मंगलमय एवं शुभ हो!
मैं आपके -शारीरिक स्वास्थ्य तथा खुशहाली की कामना करता हूँ
हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई
जब सब हैं हम भाई-भाई
तो फिर काहे करते हैं लड़ाई
दीवाली है सबके लिए खुशिया लाई
आओ सब मिलकर खाए मिठाई
और भेद-भाव की मिटाए खाई
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।।
Post a Comment