Sunday, October 3, 2010

ब्रेकिंग पोस्ट ... जय जय ब्लागिंग ... !!!

... यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि "हमारीवानी डाट काम " ने साइडबार में पोस्टों की रेंकिंग का सिस्टम बदल दिया है ... अब वह पोस्ट ही ऊपर दिखाई देगी जिसे ज्यादा पढ़ा जाएगा ... यह कदम बेहद प्रसंशनीय है ... बधाई व शुभकामनाएं ... आपके इस प्रयास से संभव है ब्लागिंग में कुछ सुधार दिखाई दे ... कम से कम वे लोग जो पोस्ट को ऊपर-नीचे करने में माहिर रहे हैं उन्हें कुछ मसक्कत का सामना करना पड़े ...

... हमारीवानी की तरह ही यदि चिट्ठाजगत भी कुछ सुधार कर ले तो ब्लागिंग के लिए बेहतर होगा ... बेहतर, बहुत ही बेहतर होगा ... जिन लोगों ने पोस्ट व ब्लॉग को हिट करने की दुकानें खोल रखी हैं, मेरा मतलब जो हवाले-घोटाले के माध्यम से ब्लॉग को रेंकिंग देने में मस्त हैं उनसे है ... ये क्या बला है, भाई जी यह बला नहीं मजाक-जोक से कम नहीं है ...

... कुछ महानुभावों ने चर्चा / वार्ता / मंच / जंक्शन जैसे ब्लॉग खोल रखे हैं उनको खोलने के पीछे का मकसद ... मकसद यही है कि वे लिंक-पे-लिंक दे कर ब्लॉग को चिट्ठाजगत की टाप रेंकिंग पर पहुंचा सकें ... जिन पोस्टों को कोई पढ़ना भी नहीं चाहता उन्हें ये महाशय लिंक दे कर रेंकिंग में हिट करने में मस्त हैं ... धन्य हैं ऐसे महानुभाव ... और धन्य है चिट्ठाजगत जो "आँख मूंदकर" यह सब करवा रहा है ... धन्य है ब्लागजगत ... धन्य है ब्लागिंग ... जय जय ब्लागिंग ... !!!

10 comments:

आपका अख्तर खान अकेला said...

uday bhayi jay bloging kub likha he sch he lekin kdva he lekin kdva hone ke saath sath hzm bhi hone jesaa he isliyen mzaa aa gya bdhaayi ho .akhtar khan akela kota rajsthaan

Apanatva said...

sateek .

प्रवीण पाण्डेय said...

यह विधि तो समझ के बाहर है। लिंक भी अधिक पठनीयता में परिवर्तित होते हैं।

डॉ टी एस दराल said...

उदय जी , ये नंबर गेम में क्यों पड़ना है । बस जो पसंद हो , लिखा जाये ।

पूनम श्रीवास्तव said...

bahut hi sarthak avam yatharth purn tathy.
poonam

पूनम श्रीवास्तव said...

main aadarniy rajeshwar ji ki baat se sahmat hun .
bahut hi sathak lekh.
poonam

Rahul Singh said...

हिट होने की गणितीय पद्धति. आंकड़े का तथ्‍य कई बार सत्‍य का मुखौटा बनता है.

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ said...

कडुआ सच!!!
आशीष
--
प्रायश्चित

ASHOK BAJAJ said...

सराहनीय पोस्ट के लिए बधाई .

कृपया इसे भी पढ़े - -

बीजेपी की वेबसाइट में हाथ साफ http://www.ashokbajaj.com

मनोज कुमार said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
आयी हो तुम कौन परी..., करण समस्तीपुरी की लेखनी से, “मनोज” पर, पढिए!