क्यों मजाक कर रहे हो भैया ! ... मजाक नहीं कर रहा हूं दोस्त ... आजकल गधों की संख्या बहुतायत हो गई है किन्तु वे भेष बदल बदल कर घूमते हैं इसलिये पहचान में नहीं आ रहे हैं ... वो कैसे भैया ? ... गधे बोझा ढ़ोने का काम करते थे आज भी कर रहे हैं लेकिन बहरूपिये बनकर ... कुछ समझ नहीं पा रहा हूं की आप क्या कह रहे हैं !
अरे यार,अपने सिस्टम में चारों तरफ नजर दौडाओ ... गधे ही गधे दिख जायेंगे ... जो किसी न किसी का बोझ ढो रहे हैं ... हुआ दरअसल ये है की सिस्टम के माई-बाप भी गधे ... पसंद हो गए हैं, इसलिये ही उन्होनें सारे घोडों को अस्तबल में बांध दिया है और गधों से काम चला रहे हैं, ... ठीक ही है, इसी बहाने वे दुलत्ती व पटकनी खाने से बचे हुए हैं ... जिसका जितना मन करता है उतना बोझा लाद देता है और गधा उनके इशारे पे इधर-उधर चलते रहता है !
बस भैया बस, समझ गया, और आगे कुछ मत बोलो नहीं तो मुझे भी लगने लगेगा की मैं भी गधा हूं ! ... नहीं अभी तू पूरी तरह बहरूपिया नहीं बन पाया है मेरे साथ घूमना-फिरना बंद कर, जा किसी को अपना आदर्श मान ले, तू भी तर जायेगा ... चल एक काम कर अभी तो तू दूर से ही असल गधे को नमस्कार कर ले शायद कुछ आशीर्वाद मिल जाए और तू किसी बहरूपिये का बोझ ढ़ोने से बच जाए ... वैसे भी अपने सिस्टम में गधा होना ... मतलब बहरूपिया होना गर्व की बात हो गई है, पर खुशनसीबी भी है जो नोटों से भरे बोरे ढो रहे हैं !!
17 comments:
सत्य कहा है ... आज गधा सब का बाप भी बन रहा है ...
सटीक रचना.
आप की रचना 16 जुलाई के चर्चा मंच के लिए ली जा रही है, कृप्या नीचे दिए लिंक पर आ कर अपने सुझाव देकर हमें प्रोत्साहित करें.
http://charchamanch.blogspot.com
आभार
अनामिका
gadhaa yaani vyavaharik
एष: क: एष: गर्दभ: अस्ति! यह क्या है यह गधा है। कक्षा आठवीं तक संस्कृत पढ़े तो तनिक सुरता आ गया। बढिया लेख है। आख़री लाइन मे सार तत्व कह गये लग रहा है "पर खुशनसीबी भी है जो नोटों से भरे बोरे ढो रहे हैं" !!!
uncle aapkaa jawaab nahi hai, isliye hi apun aapkaa fan hoon .
uncle aapkaa jawaab nahi hai, isliye hi apun aapkaa fan hoon .
uncle aapkaa jawaab nahi hai, isliye hi apun aapkaa fan hoon .
uncle aapkaa jawaab nahi hai, isliye hi apun aapkaa fan hoon .
uncle aapkaa jawaab nahi hai, isliye hi apun aapkaa fan hoon .
मजेदार :)
धांसु मारे हो श्याम भाई
बाज फ़ाड़ के
:)
उम्दा पोस्ट
आपकी पोस्ट ब्लॉग4वार्ता में
भूली बिसरी बात पुरानी,
याद आई है एक कहानी
बेहतरीन ............कडुआ सच...............
बहुत बढिया!
व्यवस्था चाहे जैसी भी हो अपनी शुभकामनाएं केवल अस्तबल में बांध दिए गये घोड़े के साथ ही रहेंगी !
अच्छी पोस्ट
अब आपके बीच आ चूका है ब्लॉग जगत का नया अवतार www.apnivani.com
आप अपना एकाउंट बना कर अपने ब्लॉग, फोटो, विडियो, ऑडियो, टिप्पड़ी लोगो के बीच शेयर कर सकते हैं !
इसके साथ ही www.apnivani.com पहली हिंदी कम्युनिटी वेबसाइट है| जन्हा आपको प्रोफाइल बनाने की सारी सुविधाएँ मिलेंगी!
धनयवाद ..
www.apnivani.com
Post a Comment