क्या सानिया भावुक है ... शायद नहीं , फिर क्यों शोएब से शादी को आतुर है ..... जबकि उसे मालुम है कि क्या विवाद चल रहा है ..... क्या उसे हिन्दुस्तान में कोई शादी के लिए उपयुक्त दुल्हा नहीं मिल रहा है ... यदि ऐसा है तो उसे अविवाहित ही रहना चाहिए .... क्या ये प्रश्न उचित नहीं है .... शायद नहीं , क्योंकि हर एक अपनी मर्जी का मालिक है ... मालिक है तो बस मालिक है .... करेगा वही जो उसकी मर्जी बोलेगी .....
........मर्जी तो बस मर्जी है .... विवाद से उसे क्या लेना-देना ...... देखेंगे , देख लेंगे ... क्या फर्क पड़ता है ... फिजूल के विवाद तो होते ही रहते हैं ... ये हिन्दुस्तान है यहां तो विवाद आम बात है ...... ज्यादा से ज्यादा क्या होगा ..... लोग चिल्लायेंगे ... फिर शांत हो जायेंगे ... ये तो होते ही रहता है ... ये कोई बड़ी बात नहीं है ..... ये हिन्दुस्तान है .... हम अपनी मर्जी के मालिक हैं ........ वैसे सानिया का अपना अभिमत है उसे क्या करना है , क्या करना चाहिए ... उसे कानूनी अधिकार है ... अंतिम फैसला उसका है ..... उस पर कोई दवाव नहीं डाल सकता .... अंतिम निर्णय सानिया पर छोड़ देते हैं ... आखिर सानिया भी तो विवेकशील है !!!
9 comments:
श्याम भाई
आप भी क्या ले गए बैठ गये...पहले ही लोग इतना हल्ला कर चुके हैं की कान पक गये !
सानिया भावुक है .
mughe to aaj hi pata chala
भावुक..... नही खुर्राट है, आप क्या बिगाड़ लोगे उसका ? शादी करे या बर्बादी, हमासे कोई मतलब नही।
उसका अपना फ़ैसला है
वो जाहे वह करे
पाकिस्तानी से करे या अफ़गानी से करे
जिससे से भी करे
उसके प्रति वफ़ादार रहे।
अच्छी पोस्ट आभार
अपनी मर्जी अपना रास्ता
अनन्या के साथ सहमति
aapse sahamat hun..........sayed shaadi kar pakistaan ko represent karna chahati hai. shaadi ke baad yahi ucit bhi hai.
kuch milte julte sadarbh me NIKAHNAMA likhee hai samay mile to padiyega.......
Say apne aap bata dega...nateeje saamne aa jayenge!
Post a Comment