एक छोटी सी बात अलग है
भारत की पहचान अलग है
कुंभ का स्नान अलग है
हिमालय की शान अलग है
फ़ौजों का आगाज अलग है
रिश्तों में मिठास अलग है
एक छोटी सी ............
होली की गुलाल अलग है
दीवाली की रात अलग है
दोस्ती का मान अलग है
दुश्मनी की घात अलग है
एक छोटी सी ............
इंसा का ईमान अलग है
नारी का स्वाभिमान अलग है
सर्व-धर्म की बात अलग है
भारत की पहचान अलग है
एक छोटी सी बात अलग है
भारत की पहचान अलग है ।
4 comments:
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति.
अलग सी...पर अच्छी कविता !
नाईस कविता जी
अलग अलग बातें --एक अलग अंदाज़ में । बढ़िया लगा ।
Post a Comment