Friday, October 16, 2009

दीपावली अभिनन्दन ...

"आओ मिल कर फूल खिलाएं, रंग सजाएं आँगन में
दीवाली के पावन में , एक दीप जलाएं आंगन में "
...
"सूना न हो अब कोई दिल, और न हो अब खामोशी
'उदय' तू भी बन जा 'दीप' मेरे संग , जग में कर दें रौशनी "

6 comments:

दिगम्बर नासवा said...

उदय जी
आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं ...............

Alpana Verma said...

दीवाली ke शुभ अवसर पर आप को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.
ईश्वर करे हर ओर रोशनी केवल इस एक दिन नहीं ,हर दिन रोशनी हर घर आँगन में ऐसे ही जगमगाती रहे.

संजीव गौतम said...

आपको एवं परिवार में सभी को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ
संजीव गौतम

Mumukshh Ki Rachanain said...

बढ़िया प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.

दीपावली और भाई-दूज पर आपको और आपके परिवार को अनंत हार्दिक शुभकामनाएं.

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

mark rai said...

आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं ....

योगेन्द्र मौदगिल said...

Shubhkamnaen.........................................................................................