Monday, July 30, 2018

रोजी-रोटी

खोपड़ी किस की है
दलित की, पंडित की, ठाकुर की या बनिया की
क्या फर्क पड़ता है

वैसे भी ...
कौनसा हर पंडित विद्वान होता है
और हर ठाकुर बहादुर

खैर .. छोड़ो ...
हम तो सभी को विद्वान और बहादुर मानते हैं

और वैसे भी
कौनसा हमें विद्वानी और बहादुरी से करतब दिखाना है
हमें तो खोपड़ी से दिखाना है

इसलिये
लगाओ एक काला टीका खोपड़ी पे
लटकाओ नींबू और हरी मिर्च
फूँको लोभान

और ..
शुरू करो डमरू की डम-डम
आखिर ... रोजी-रोटी का सवाल .... !!

~ उदय

No comments: