कैसे कह दें, आशिकी से परहेज है हमको
कोई चाहता तो है, पर खामोश रहता है !
...
हे 'खुदा' ये मुहब्बत है, या कोई सजा है
धड़कनें तेज हैं, और बड़ी बेचैनियाँ हैं !!
...
'खुदा' ही जाने, ये कैसी क़यामत है
उधर वो कुछ नहीं कहती, इधर हिम्मत नहीं होती !
...
न जाने किन गुनाहों की सजा हमको मिली है
मुहब्बत भी हुई है, नफ़रत भी हुई है !
...
मिलो तो बेचैनी, न मिलो तो बेचैनी
कोई समझाए हमें, मुहब्बत का ये कैसा सबक है !
1 comment:
मिलो न तुम तो हम घबराएं...
Post a Comment