क्या नक्सलवाद एक समस्या है ?
जी हाँ ...
जी नहीं ...
हाँ, है तो, पर वैसी नहीं है
जैसी
अन्य समस्याएं होती हैं
तो फिर कैसी है ??
ये समस्या तो है ...
पर समस्या नहीं है
गर होती समस्या, तो समाधान भी होता
या निकाला जाता
या निकालने का प्रयास किया जाता
मतलब -
समस्या है, पर वैसी नहीं है -
जिसका समाधान निकाला ही जाए ?
इसलिए, ... इसलिए तो -
चल रहा है ...
धक् रहा है ...
कोई गंभीर ! अति-गंभीर नहीं है !!
कोई गंभीर होना भी नहीं चाहिए
जब समस्या नहीं ...
तो फिर किस बात की गंभीरता ?
गंभीरता नहीं ...
तो फिर, समाधान, क्यों, किसलिए ??
कहीं ऐसा तो नहीं -
नक्सलवाद ... समस्या ही ... ???
जी हाँ ...
जी नहीं ...
हाँ, है तो, पर वैसी नहीं है
जैसी
अन्य समस्याएं होती हैं
तो फिर कैसी है ??
ये समस्या तो है ...
पर समस्या नहीं है
गर होती समस्या, तो समाधान भी होता
या निकाला जाता
या निकालने का प्रयास किया जाता
मतलब -
समस्या है, पर वैसी नहीं है -
जिसका समाधान निकाला ही जाए ?
इसलिए, ... इसलिए तो -
चल रहा है ...
धक् रहा है ...
कोई गंभीर ! अति-गंभीर नहीं है !!
कोई गंभीर होना भी नहीं चाहिए
जब समस्या नहीं ...
तो फिर किस बात की गंभीरता ?
गंभीरता नहीं ...
तो फिर, समाधान, क्यों, किसलिए ??
कहीं ऐसा तो नहीं -
नक्सलवाद ... समस्या ही ... ???
3 comments:
सुलगती समस्या पर सवाल उठाती शानदार रचना |
मोबाइल टेम्पलेट को चालू करने के लिए धन्यवाद |सुलगती समस्या पर सवाल उठाती शानदार रचना |
मोबाइल टेम्पलेट को चालू करने के लिए धन्यवाद |
बहुत सुन्दर भावपूर्ण कविता| धन्यवाद|
समाधान तो गम्भीर ही होगा।
Post a Comment