Tuesday, August 23, 2011

संसद की गरिमा !

होना चाहिए, हर किसी को होना चाहिए
ख्याल
'संसद की गरिमा' का
क्यों, क्योंकि
हम एक मजबूत व विशाल लोकतंत्र के सदस्य हैं, अंग हैं !

किन्तु
क्या सिर्फ आम नागरिकों का ही कर्तव्य है
कि -
सिर्फ वे ही 'संसद की गरिमा' का ख्याल रखें !

ख़ास तौर पर वे
जो भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हैं
या सिर्फ वे -
जो भ्रष्टाचार विरोधी जन आन्दोलन के अगुवा हैं !

या फिर उनका भी कर्तव्य है
जो संसद में बैठे हैं
संसद की आन, मान, शान हैं !

अब, जब 'संसद की गरिमा' का सवाल उठ ही गया है
तो इस सवाल पर, बहस होनी ही चाहिए
कि-
आखिर वे कौन कौन होने चाहिए
जिन्हें 'संसद की गरिमा' का ख्याल रखना चाहिए !

या फिर
यह सवाल तब-तब खडा होगा
जब-जब आम नागरिक -
अपने लोकतांत्रिक हक़ के लिए आवाज उठाएगा
आवाज बुलंद करेगा !

या फिर
जब कोई संसद में हो रही असंसदीय क्रिया पर
सवालिया निशान खड़े करेगा !

मैं यह जानना चाहता हूँ कि -
जब रिश्वत लेकर, घूंस लेकर, लालच-प्रलोभन में
सवाल पूंछे जाते हैं
तब क्या 'संसद की
गरिमा' का ख्याल नहीं रहता !

मैं यह भी जानना चाहता हूँ कि -
जब रिश्वत लेकर, घूंस लेकर, लालच-प्रलोभन में
खुल्लम-खुल्ला, सरेआम, पर्दे की आड़ में
मुद्दों पर, पक्ष या विपक्ष में मतदान / समर्थन किया जाता है
तब क्या 'संसद की गरिमा' का ख्याल नहीं रहता !

मैं यह भी जानना-समझना चाहता हूँ कि -
जो लोग 'भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन' को
असंवैधानिक आन्दोलन होने का पाठ पढ़ा रहे हैं
वे बताएं, समझाएं कि -
वर्त्तमान में, लोकतंत्र के कोने-कोने में, अंग-अंग में
जो भ्रष्टाचार फैला हुआ है, फल-फूल रहा है
वह कितना संवैधानिक है !!

6 comments:

Dev said...

अब, जब 'संसद की गरिमा' का सवाल उठ ही गया है
तो इस सवाल पर, बहस होनी ही चाहिए
कि-
आखिर वे कौन कौन होने चाहिए
जिन्हें 'संसद की गरिमा' का ख्याल रखना चाहिए !

सटीक पंक्तियाँ .......बढ़िया प्रस्तुति

Anju (Anu) Chaudhary said...

आज की ताज़ा खबर ....अन्ना के अनशन के चलते सरकार सोचने को मजबूर होने लगी है ???????

News India Today said...

yes its a responsibility of members of parliament to maintain the dignity of house but they never do.

वाणी गीत said...

गरिमा और मर्यादा क्या सिर्फ आम आदमी के लिए है , यह कविता सोचने को विवश करती है !

Unknown said...

सोचने को विवश करती एक शानदार प्रस्तुति | सार्थक रचना | आभार |
कृपया मेरी रचना देखें और ब्लॉग अच्छा लगे तो फोलो करें |
सुनो ऐ सरकार !!
और इस नए ब्लॉग पे भी आयें और फोलो करें |
काव्य का संसार

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

जबरदस्त अभिव्यक्ति...
सादर...