ये मान लेते हैं ये मोहतरमां फिल्म हीरोइन नहीं हैं
पर खुबसूरती में किसी हीरोइन से कम भी नहीं हैं !
...
सच ! कोई कुछ भी कहे, कुछ कशिश तो है
ये और बात है समय की मार से कौन बचा है !
...
जीतना-हारना भी किसी दस्तूर से कम नहीं हैं
उफ़ ! किसी को जीतना, तो किसी को हारना था !
...
जो तुमने वादा किया हमसे, फिर मिलने का
अब तो इंतज़ार है, 'उदय' जाने कब मिलते हैं !
...
पता नहीं क्या है, पर कुछ ख़ास तो है तेरे हंसी चेहरे में
सच ! बजह चाहे जो हो, तुम्हें देखूं, तो बस देखता रहूँ !
...
काश ! कोई हमें भी इतना चाह लेता
चाहत मिलती, भले दूर से ही सही !
...
अपने देश के भ्रष्ट नेता, अफसर, पत्रकार, क्या कहने
सच ! इन्हें न सही, पर हमें तो शर्म आती है इन पर !
...
लो चले हम भी, होके मजबूर, तेरी धड़कनों से
दूर रहें या पास, चाहेंगे और चाहते रहेंगे तुम्हें !
...
कोई हौले हौले, कुछ कहे बगैर, हमसे दूर चला गया
उफ़ ! गया भी तो इतनी दूर, लौट के आना मुमकिन नहीं !!
2 comments:
पता नहीं क्या है, पर कुछ ख़ास तो है तेरे हंसी चेहरे में --- :)
और आखिर वाली बात सबसे मस्त..
हौसला रखिये, लौट आयेंगे।
Post a Comment