Wednesday, December 15, 2010

भ्रष्टाचाररूपी महामारी : असहाय लोकतंत्र !

भ्रष्टाचार वर्त्तमान समय में कोई छोटी-मोटी समस्या नहीं रही वरन यह एक महामारी का रूप ले चुकी है महामारी से तात्पर्य एक ऐसी विकराल समस्या जिसके समाधान के उपाय हमारे हाथ में शायद नहीं या दूसरे शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि इसकी रोकथाम के उपाय तो हैं पर हम रोकथाम की दिशा में असहाय हैं, असहाय से मेरा तात्पर्य भ्रष्टाचार होते रहें और हम सब देखते रहें से है

भ्रष्टाचार में निरंतर बढ़ोतरी होने का सीधा सीधा तात्पर्य यह माना जा सकता है कि देश में संचालित व्यवस्था का कमजोर हो जाना है, यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका व्यवस्थापिका इन तीनों महत्वपूर्ण अंगों के संचालन में कहीं कहीं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार का समावेश हो जाना है अन्यथा यह कतई संभव नहीं कि भ्रष्टाचार निरंतर बढ़ता रहे और भ्रष्टाचारी मौज करते रहें

यह कहना भी अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि भ्रष्टाचार रूपी महामारी ने लोकतंत्र की नींव को हिला कर रख दिया है ! ऐसा प्रतीत होता है कि लोकतंत्र के तीनों महत्वपूर्ण अंग न्यायपालिका, कार्यपालिका व्यवस्थापिका एक दूसरे को मूकबधिर की भांति निहारते खड़े हैं और भ्रष्टाचार का खेल खुल्लम-खुल्ला चल रहा है भ्रष्टाचार के कारनामे बेख़ौफ़ चलते रहें और ये तीनों महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं आँख मूँद कर देखती रहें, इससे यह स्पष्ट जान पड़ता है कि कहीं कहीं इनकी मौन स्वीकृति अवश्य है !

एक क्षण के लिए हम यह मान लेते हैं कि ये तीनों व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं यदि यह सच है तो फिर भ्रष्टाचार, कालाबाजारी मिलावटखोरी के लिए कौन जिम्मेदार है ! वर्त्तमान समय में दूध, घी, मिठाई लगभग सभी प्रकार की खाने-पीने की वस्तुओं में खुल्लम-खुल्ला मिलावट हो रही है, ऐसा कोई कार्य भर्ती, नियुक्ति स्थानान्तरण प्रक्रिया का नजर नहीं आता जिसमें लेन-देन चल रहा हो, और तो और चुनाव लड़ने, जीतने सरकार बनाने की प्रक्रिया में भी बड़े पैमाने पर खरीद-फरोक्त जग जाहिर है

भ्रष्टाचार, कालाबाजारी मिलावटखोरी के कारण देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं हालात निरंतर विस्फोटक रूप लेते जा रहे हैं यदि समय रहते सकारात्मक उपाय नहीं किये गए तो वह दिन दूर नहीं जब आमजन का गुस्सा ज्वालामुखी की भांति फट पड़े और लोकतंत्र रूपी व्यवस्था चरमरा कर ढेर हो जाए, ईश्वर करे ऐसे हालात निर्मित होने के पहले ही कुछ सकारात्मक चमत्कार हो जाए और ये महामारियां काल के गाल में समा जाएं, वर्त्तमान हालात में यह कहना अतिश्योक्तोपूर्ण नहीं होगा की भ्रष्टाचार ने महामारी का रूप धारण कर लिया है और लोकतंत्र असहाय होकर उसकी चपेट में है !

17 comments:

vandana gupta said...

विचारणीय आलेख्।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

गंभीर समस्या पर लिखा है ..सटीक ..

Deepak Saini said...

गंभीर समस्या

Arun sathi said...

हम भी सहभागी है भैया..

हम सुधरेंगे जग सुधरेगा..

आपके विचार से सहमत

प्रवीण पाण्डेय said...

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सब के सब खींसें निपोरे बैठे रहे, चुनाव में पैसा जो चाहिये था। अब नासूर बन गया है, हा हा करने से अब क्या होगा?

मनोज कुमार said...

सच बतया है आपने। कड़वा सच तो यह भी है कि
१. भारत दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची में शामिल.
२.इस देश की पुलिस सर्विस सबसे भ्रष्ट सेवा
३.75% लोग भारत में किसी न किसी तरह भ्रष्टाचार का समना करते हैं।
४.191 देशों की सूची में भारत 178वें पायदान पर है।
५.भारत को 10 में से 3.3 अंक
६.करप्शन प्रेसेप्शन इंडेक्स में भारत की 87 वां स्थान।

परमजीत सिहँ बाली said...

जब देश के कर्णधार ही भ्रष्ट हो तो कोई क्या कर सकता है....

निर्मला कपिला said...

बिलकुल कडवा सच है। धन्यवाद।

Arvind Jangid said...

प्रथम तो सुन्दर लेख के लिए साधुवाद.

एक बात है की जब तक हम इसका विरोध जमीनी स्तर पर नहीं करेंगे, परिस्थियां बदलने वाली नहीं. देखिये हमें स्वंय के निहित स्वार्थों से ऊपर उठना ही होगा, इस महामारी से मुकाबला करने को. कोई आकर इसे दूर कर देगा, शायद ऐसा नहीं है.

आपका पुनः साधुवाद.

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

वाकई बहुत शर्मनाक स्थिति हो गयी है। कुछ तो इलाज होना ही चाहिए।

---------
प्रेत साधने वाले।
रेसट्रेक मेमोरी रखना चाहेंगे क्‍या?

Arvind Jangid said...

उदय जी, मुझे एक कविता बहुत ही पसंद है...."गाँधी जी बाहर निकल आये", आपकी टिपण्णी एंव मार्गदर्शन देखकर हर्ष होगा.

साधुवाद.

संजय भास्‍कर said...

सुन्दर लेख के लिए साधुवाद.

संजय भास्‍कर said...

इसे hi to kehte है kadva sach

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

खत्म नहीं हो सकता/
मंहगाई->भ्रष्टाचार->अन्याय
अन्याय->भ्रष्टाचार->मंहगाई
भ्रष्टाचार->अन्याय->मंहगाई
भ्रष्टाचार->मंहगाई->अन्याय

राज भाटिय़ा said...

सब से बढे भ्रष्ट हम हे जब हम सुधरेगे तभी दुसरो को सुधार सकते हे, हम अपना काम, अपनो को नोकरी दिलवाने के लिये तो सब कुछ करते हे, रिशवत, सिफ़ारिश, चम्चा गिरी इन कमीने नेताओ की करते हे, ओर फ़िर इसे मजबुरी का नाम देते हे, रिशवत खुद खाते हे, अजी पहले जनता सुधरे, जब जनता साफ़ होगी तो ताकत वर होगी ओर ताकत वर से सभी डरते हे, फ़िर देखो केसे हमारा समाज सुखी नही होता, हम सब को अपना अपना हक केसे नही मिलता, इन सब बिमारियो की जड हम हे, सब से पहले हमे सुधरना हे .
धन्यवाद इस विचारणिया लेख के लिये.

ब्लॉ.ललित शर्मा said...


भ्रष्टाचार एक कोढ है, इसका निदान कहीं नजर नहीं आता।

एंजिल से मुलाकात

vandana gupta said...

इस बार के चर्चा मंच पर आपके लिये कुछ विशेष
आकर्षण है तो एक बार आइये जरूर और देखिये
क्या आपको ये आकर्षण बांध पाया ……………
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (20/12/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.uchcharan.com