"चलो अच्छा हुआ, जो तुम मेरे दर पे नहीं आए / तुम झुकते नहीं, और मैं चौखटें ऊंची कर नही पाता !"
Friday, June 11, 2010
ब्रेकिंग न्यूज ... गुप्त ब्लागर मीट की संभावना !!!
अभी अभी गुप्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ब्लागजगत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं ... यह जानकारी मिल रही हैं कि ब्लागजगत में जूनियर एसोशियेशन के गठन को लेकर मचे घमासान तथा युवा ब्लागरों के बगावती तेवर को देखते हुये ... अमेरिका, इंगलैंड, कनाडा में बैठे ब्लागजगत के रणनीतिकारों ने ठोस कदम उठाते हुये "गुप्त मीट" आयोजन के निर्देश जारी किये हैं तथा विस्तृत रिपोर्ट चाही गई है .... इसी सिलसिले में यह जानकारी मिल रही है कि अंतर्राष्ट्रीय माद्दा रखने वाले कुछ धुरंधर ब्लागर प्रत्येक स्टेट में सक्रिय हो गये हैं ... आज दिन भर हलचलें बने रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ... छत्तीसगढ से मिल रही जानकारी के अनुसार आज प्रात: चार बजे से ही कुछ धुरंधर ब्लागर सक्रिय हैं ... टेलीफ़ोन पर संपर्क करने पर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं ... दिल्ली से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ धुरंधर ब्लागर वहां कल रात से ही सक्रिय हैं ... बिलकुल ऎसी ही सुगबुगाहट मध्यप्रदेश के जबलपुर क्षेत्र में देखी जा रही है ... हमारे गुप्तचर इनकी पल पल की जानकारी लेने के लिये सक्रिय कर दिये गये हैं ... मिलते हैं ब्रेक के बाद ... नई जानकारियों के साथ ... इस विशेष बुलेटीन में ... ब्रेकिंग न्यूज ... गुप्त ब्लागर मीट की संभावना !!!
लेबल:
चिट्ठा चर्चा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
15 comments:
हाँ कुछ घमासान तो लग रहा है मगर इसे सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए !
जबलपुर से बाईट मिले तो बताना!! :)
संभावना!?
मेरा ध्यान तो किसी सेठ की ओर चले गया था क्षण भर के लिए :-)
achi jaankari de di aapne
tabhi to jai ho acharya uday ki
मैं शामिल हूं या नहीं ??
जी हाँ मीडिया का काम है न्यूज़ देना अभी कुछ शेष है इसमें .... पूरी ख़बर नहीं है !!! मीट में एक ऐसा मीत आएगा जो तहलका मचाएगा. अपनी धुन पर सबको नचाएगा... !!!
achchhi jaankari di
dhnyvad
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
:)
Sabse tej blognews vala blog hai...
आईये जानें .... क्या हम मन के गुलाम हैं!
हम तो नए नए है भाई .... साथ ही पंडित भी ... ये आपने कुछ मीट मीट जैसा लिखे हैं .... गुलाब जामुन नही रहेगा का ।
@DABBU MISHRA
....गुलाब जामुन ही गुलाब जामुन खाईये... पर वो ब्लाग पर नहीं मिलेंगी ... भिलाई में ढेरों हलवाई की दुकानें हैं किसी मे भी प्रवेश कर लीजिये!!!
@सलीम ख़ान
... बहुत खूब ... मीत की इंट्री जल्दी करवाईये ... कुछ खास!!!!
जय हो गुप्त ब्लोग्गेर मीटिन्ग की जानकारी देने के लिये। और बहुत बहुत बधाई। आप उस ऊन्चाई पर पहुन्च गये है, पहुन्चे हुए ही हैं तो डी0लिट0 की उपाधि दुबारा प्रदान की जाती है। धन्यवाद।
आपके ब्लॉग का नाम तो ब्लॉग मिडिया होना चाहिए :)
आखिर ब्लोगिस्तान की ख़बरें यही मिलती है |
:)
Post a Comment