Monday, February 14, 2011

दिल तो दिल है 'उदय', संभाले कहां संभलता है ... !!

कुछ यादें, रश्में, जज्बे, वादे, सहेज लें हम
सफ़र लंबा है, थकेंगे, थकान दूर कर लेंगे !
...
कोई बात नहीं, पीठ अपनी है तो क्या हुआ
ठोक देते हैं, हक़ तो बनता है ठोकने का !
...
हमने सुना था, बहुत बड़ा आदमी है, आज सुबह
वह राम राम का जवाब, राम-राम से नहीं दे पाया !
...
कहीं छटपटाहट, कहीं मौज है
क्या लोकतंत्र की यही रीत है !
...
अब
तो हमें, अपनी ही खबर नहीं रहती
क्या कहें, कोई पूछे जब, मिजाज कैसे हैं !
...
जहर के जाम, और बेवफाई की तौमत, अफसोस नहीं
गुमनाम सही, मेरे नाम से तेरी महफ़िल रौशन तो है !
...
ये आठवां नहीं, पहला अजूबा है 'उदय'
जो चाहता है, उसी के काम आता है !!
...
सच ! कोई जलाता रहा, कोई बुझाता रहा
सारे दिन सुलगता रहा चिराग प्यार का !
...
प्रेम तक तो ठीक है, पर ये भाईचारा
सच ! बना रहे, आखिर बुराई क्या है !
...
दिल तो दिल है 'उदय', संभाले कहां संभलता है
सच ! जितना रोकोगे, उतना ही मचलता है !!

11 comments:

Anonymous said...

वह बहुत बङा आदमी है राम-राम का जवाब राम-राम से नही दे पाया ,सच्ची बात जो बिल्कुल ही कङवा सच है ।

संजय भास्‍कर said...

दिल तो दिल है 'उदय', संभाले कहां संभलता है
सच ! जितना रोकोगे, उतना ही मचलता है !!
...........सच्ची बात कङवा सच है ।

संजय भास्‍कर said...

दिल तो दिल है 'उदय', संभाले कहां संभलता है
सच ! जितना रोकोगे, उतना ही मचलता है !!
...........सच्ची बात कङवा सच है ।

Kailash Sharma said...

हमने सुना था, बहुत बड़ा आदमी है, आज सुबह
वह राम राम का जवाब, राम-राम से नहीं दे पाया !

बहुत सटीक टिप्पणियाँ....

vandana gupta said...

हमने सुना था, बहुत बड़ा आदमी है, आज सुबह
वह राम राम का जवाब, राम-राम से नहीं दे पाया !

यही सच्चाई है…………सटीक व्यंग्य्।

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

achchhe sher ,,,,samyik visangatiyon par .

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

सभी शेर एक से बढकर एक हैं। बधाई स्‍वीकारें उदय भाई।
---------
अंतरिक्ष में वैलेंटाइन डे।
अंधविश्‍वास:महिलाएं बदनाम क्‍यों हैं?

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

वाह, बल्लियों उछल रहा है।
दिल तो दिल है मित्र उछलने दो।

आभार

Minakshi Pant said...

नए मिजाज़ का है ये शहर दोस्त |
जरा फासले से ही मिला करो |
सुन्दर रचना |

प्रवीण पाण्डेय said...

दिल तो बड़ा उछलता है।

देवेन्द्र पाण्डेय said...

इस पृष्ठ की तीन पोस्टों में यह सबसे अच्छी लगी।