Friday, December 9, 2016

पश्चाताप .... आत्मग्लानी ..... !

आओ, चलें, लिखें, कुछ ...
नंगी दीवारों पर

कुछ ... सत्य लिखें
कुछ ... धर्म लिखें
कुछ ... कर्म लिखें
कुछ ... कथनी-औ-करनी लिखें

राहगीरों के काम आयेंगीं
लिखी बातें ...

शायद किसी दिन काफिला गुजरे
'साहब' का ...

'साहब' की .. नजर पड़े .. किसी दीवार पे
पढ़कर ... मन व्याकुल हो जाए

2-3 घड़ी को सही ...
पश्चाताप हो .... आत्मग्लानि हो ..... !

~ श्याम कोरी 'उदय'

Sunday, December 4, 2016

ये तूने क्या कर दिया राजन ... !

कहीं भी धूप नहीं है
कहीं भी छाँव नहीं है

ये तूने क्या कर दिया राजन ...

कहीं खुशियों सा शोर नहीं है
कहीं मातम सा सन्नाटा नहीं है

लोग ज़िंदा हैं, या मर गए हैं
कोई आहट नहीं है

लोग हो रहे हैं नोट, हजार के, पाँच सौ के
पर कहीं कोई सौदाई नहीं हैं

ये तूने क्या कर दिया राजन ...

बस्तियों, शहरों, गलियों, मोहल्लों में
कहीं को भेद नहीं है ..... ?

~ श्याम कोरी 'उदय'