Tuesday, July 29, 2014

ये दिल्ली है ...

कुछ इस तरह का है नाता हमारा
वो यादों में हैं औ हम साये में हैं ?
गर कोई दीवार है बीच हमारे, तो उसे गिरा दो
हम हिन्दोस्तानी हैं, हिन्दू-मुसलमान नहीं हैं ?
फिर वही जख्म, फिर वही मल्हम
क्यूँ इक बार खंजर उतार नहीं देते ?

भटक रहे हैं, कुछ देर और भटकेंगे
फिर हम भी, ठिये पे मिल जाएंगे ?
ये दिल्ली है, दिल्ली की दुकानें हैं 'उदय'
यहाँ कुछ सस्ता, तो कुछ मंहगा है ??
...

Sunday, July 27, 2014

आशिकी ...

अब हम इतने भी बेखबर नहीं हैं 'उदय'
जानते हैं,
आशिकी में …
अक्सर,
कभी-कभी,
हवा के झौंके भी झटके दे देते हैं ?
पर क्या करें,
मजबूर हैं,
लाचार हैं,
आशिकी जो कर बैठे हैं हम उनसे ???

Friday, July 25, 2014

ठेका ...

कीमत तय करो, हमें हर कीमत पे सौदा मंजूर है
आखिर तुम,… ईमान का सौदा कर रहे हो यार ?
बात को, अब तुम, इतनी भी, बेबाकी से मत कहो यारा
जज्बात पत्थर के सही पर दिल तो शीशे के ही हैं उनके ?

अब कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता
पूरे पांच साल का ठेका है हमारा ?
खूब तरसा तरसा के बरस रहे हैं हुजूर
'रब' जाने, वो इत्ते नाराज किस्से हैं ?
 …
इसे 'रब' की मेहरवानी कहें, या 'खुदा' के रहम
जलजलों के दौर में भी हम सलामत हैं यारो ?

Sunday, July 20, 2014

आलोचनाओं व सरकारों का चोली-दामन सा साथ !


आलोचनाएँ अपने आप में हमारी व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ियाँ हैं अगर आलोचनाएँ नहीं होंगी तो समाज को अच्छाइयों व बुराइयों तथा सकारात्मकता व नकारात्मकता का बोध कैसे होगा, इसलिए सरकारों को आलोचनाओं से चिंतित नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि जो सरकार अभी सत्ता में आई है सिर्फ उसकी आलोचना हो रही है, आलोचना तो हर सरकार की हुई है, होती रही है, और तो और भविष्य में भी होते रहेगी।

आलोचनाओं का अभिप्राय यह भी नहीं है कि सरकारें काम करना बंद कर दें, या दुबक के कमरे में बैठ जाएँ। जहां तक मेरा मानना है कि प्रत्येक सरकार को आलोचनाओं का सामना करना चाहिए तथा अपने सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों से आलोचकों व आलोचनाओं का प्रतिउत्तर देना चाहिए, सरकारों में कम से कम इतना माद्दा तो अवश्य होना चाहिए कि आलोचनाओं का सामना करें, न की उनकी ओर पीठ कर के बैठ जाएँ । 

यह एक स्वाभाविक सत्य है कि काम होगा तो आलोचनाएँ भी होंगी अन्यथा हाथ पे हाथ धर कर बैठे हुए लोगों पर कौन टीका-टिप्पणी करता है ! काम करिये और करते रहिये, प्रत्येक सरकार का यही मंत्र होना चाहिए, यही कर्तव्य होना चाहिए, तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन में उन्हें निरंतर मग्न रहना चाहिए, लेकिन इस बात का ख्याल रखना भी हर सरकार का कर्तव्य है कि उनके कार्यों व योजनाओं से जनभावनाएँ आहत न हों। 

वर्ना, जनभावनाओं की उपेक्षा करने वाली मजबूत से मजबूत सरकारों को भी जनता धूल चटा देती है, जनता चुनावों के दौरान जब धोबी-पछाड़ रूपी दाँव चलती है तो अच्छे से अच्छे राजनैतिक पहलवान जमीन पर औंधे मुंह गिरे नजर आ जाते हैं। खैर, सरकारों का बनना व बिगड़ना तो एक स्वाभाविक क्रिया है तथा यह क्रिया निरंतर चलते रहेगी, लेकिन महत्वपूर्ण पहलु यह है कि किसी भी सरकार को सरकार गठन के पूर्व ली गई शपथ को नहीं भूलना चाहिए।

आज के दौर में, मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले, ह्त्या, बलात्कार, आतंकी व नक्सली घटनाएँ ऐसे मुद्दे अर्थात विषय हैं जो समय समय पर सरकारों को आलोचनाओं के कटघरे में खड़ा कर देते हैं, ऐसा भी नहीं है कि सरकारों के पास इस तरह की आकस्मिक आलोचनाओं से बचने के कोई उपाय नहीं हैं, उपाय हैं जरूर हैं, यहां मेरा अभिप्राय यह है कि सरकारें इन उपरोक्त संवेदनशील मुद्दों पर अपनी नीतियां व योजनाएं निष्पक्ष व पारदर्शी रखकर स्वमेव आलोचनाओं से बच सकती हैं।

यह सर्वविदित सत्य है कि मंहगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले, ह्त्या, बलात्कार, आतंकी व नक्सली घटनाएँ ऐसे ज्वलनशील मुद्दे हैं जो आयेदिन समाज को गर्माते रहते हैं अर्थात उद्देलित व झकझोरते रहते हैं इसलिए इन मुद्दों पर सरकार व सरकारों को सर्वाधिक सजग व पारदर्शी रहकर कार्य करना चाहिए, इन संवेदनशील मुद्दों पर जो भी सरकारें  असंवेदनशीलतापूर्ण रवैय्या रखेंगी उन्हें आलोचनाओं के दौर से गुजरना ही पडेगा, यहाँ यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि आलोचनाओं व सरकारों का चोली-दामन सा  साथ होता है !

Friday, July 18, 2014

गुरु-घंटाल ...

गर इसे ही मुहब्बत कहते हैं, तो ये कैसी मुहब्बत है 'उदय'
वो मिलकर भी, मिलते नहीं हैं ???
ताज्जुब मत कर उनकी मुलाक़ात पे
दिल उनके… … … … एक जैसे हैं ?
हम घंटाल हैं, गुरु-घंटाल हैं 'उदय'
जब तक चाहेंगे, तब तक बजेंगे ?
...
घुप्प अंधेरों में भी आस रखो
देखें, उजाले छिपेंगे कब तक ?

सच ! इतनी बेरुखी की कुछ न कुछ तो वजह जरूर होगी
वर्ना, साथ जीने-मरने के वादे भी कोई भूलता है 'उदय' ?

Sunday, July 13, 2014

अच्छे दिनों की चाह में तिल तिल जीता-मरता लोकतंत्र !

आज मुझे यह लिखते हुए ज़रा भी संकोच नहीं हो रहा है कि अच्छे दिनों की चाह में तिल तिल जी व मर रहा है लोकतंत्र, … कहने को तो हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा माना व जाने जाना वाला लोकतंत्र है लेकिन, … फिर भी, … स्थिति तिल तिल के जीने व मरने जैसी ही है, अभिप्राय यह है कि देश की संसद से गाँव की पंचायत तक अनिश्चितता व अविश्वास का माहौल है, चँहू ओर विगत कुछ सालों से भ्रष्टाचार व घोटालों की चर्चा आम रही है, आम है, और शायद आगे भी आम रहे।

आज यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि हमारी सम्पूर्ण व्यवस्था में भ्रष्टाचार व घोटालों का जो बोलबाला है वह अपने आप में अदभुत है तथा देश को एक नई पहचान दे रहा है। अगर आज गली-मोहल्लों में भ्रष्टाचार व घोटालों की चर्चा हो रही है तो वह बेमतलब की नहीं हो रही है, वो कहते भी हैं कि बिना आग के धुआँ उठता कहाँ है। भ्रष्टाचार व घोटाले होते रहे हैं, हो रहे हैं, और संभवत: आगे भी होते रहें, इसलिए चर्चा होना जायज है, अन्यथा लोग इतने भी फुर्सत में नहीं हैं कि बेफिझूल की चर्चा में अपना कीमती समय बर्बाद करें।

खैर, दशकों से चले आ रहे अनिश्चितता व अविश्वास के माहौल के बीच विगत दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में "अच्छे दिन आने वाले हैं … " नारेरुपी दावे व वादे के साथ चुनाव संपन्न हुए हैं तथा उक्त नारे के दम पर ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्त्तमान भाजपा सुप्रीमो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है, नरेंद्र मोदी देश के नए प्रधानमंत्री हैं इसलिये अच्छे दिनों की आस में सबकी निगाहें उन पर जा टिकी हैं, ज्यादा नहीं तो कम से कम आगामी पांच साल तक तो नरेंद्र मोदी के हाथ में अच्छे दिनों की बागडोर है।   

जिस दावे व वादे रूपी नारे "अच्छे दिन आने वाले हैं … " के दम पर नई सरकार ने पदभार संभाला है उस दावे व वादे पर वह कितना खरा उतरेगी यह सवाल सबके जेहन में बिजली की तरह कौंध रहा है ! क्या सचमुच अनिश्चितता व अविश्वास के माहौल में जी व मर रहे लोगों के अच्छे दिन आएंगे, क्या सचमुच भ्रष्टाचार व घोटाले रूपी राक्षसों का अंत होगा, क्या सचमुच मिलावटखोरी, जमाखोरी व मंहगाई से छुटकारा मिल पायेगा, क्या सचमुच विकास व खुशहाली से हम समस्त देशवासी रु-ब-रु हो पाएंगे ? इस तरह के तमाम सवाल सवाल बने रहेंगे या उनके जवाब मिल जाएंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, तब तक जय हिन्द - जय भारत ! 

Friday, July 11, 2014

आफत की पुड़िया ...

मुफलिसी सा तम्बू है, और बादशाही ठाठ हैं
कर्ज औ मौज, दोनों … दोनों साथ साथ हैं ?
अब तक, किसी ने हमें गुरु नहीं पुकारा है 'उदय'
देखते हैं, अभी… शाम-रात तक का वक्त है ??

कभी कुछ - कभी कुछ
वो, बड़ी आफत की पुड़िया है 'उदय' ?
...
किस ओर है नजर, किस ओर हैं ख़्वाब
तनिक अहसास करो, कोई साथ साथ है ?

ये और बात है, किसी की उधारी चुकता नहीं की हमने
पर, ले के भागने की, …… फितरत नहीं है हमारी ??
...

Sunday, July 6, 2014

आस ...

रौंपे जा रहे हैं पौधे
खेतों में, छोटी-छोटी बाड़ियों में
इस उम्मीद से
कि -
बादल बरसेंगे, जरूर बरसेंगे,

क्यों ? क्योंकि -
उनकी …
यही तो, एक उम्मीद है, आस है,

गर, नहीं बरसे, तो …
उनके घरों में …
चूल्हों में …
सूखा … अकाल … तय है ???

Saturday, July 5, 2014

अच्छे दिन ...

हमने तो सिर्फ
अपने लोगों से अच्छे दिन आने की बात कही थी 'उदय'
गर, कुछ मूर्खों औ धूर्तों ने भी
गलतफहमी पाल ली, तो इसमें हमारा क्या कुसूर ???

हम जानते हैं 'उदय', कि वो झूठ के पुलिंदे हैं
फिर भी, वो………………हमारे शहंशाह हैं ?

दर्द और दवा, दोनों ही दुकानें अपनी हैं
बस, कुछ इस तरह …
चित्त भी अपनी है औ पट्ट भी अपनी ?