हर कीमत पर वो बिकने को तैयार हैं
यारो, कोई कीमत लगाओ तो सही ?
…
जिन्हें, आज… जेल में होना था 'उदय'
वो भी, प्रधानमंत्री बन्ने की दौड़ में हैं ?
…
खरीद-फरोख्त का दौर है
खुद को सम्भालो यारो ?
…
सच ! चलो माना, कि उनके नाम की हवा है
पर 'उदय', सब जानते हैं… वह कृत्तिम है ?
…
तुम तनिक जोखिम उठाओ तो सही
हमें देख के
एक बार मुस्कुराओ तो सही
कसम खाते हैं …
"बाई गॉड" …
तुम्हें…… हम कभी सतायेंगे नहीं ?
…
1 comment:
दुनिया है, सब जानती है
Post a Comment