सुनते हैं 'उदय, उनका पांच साली ठेका ख़त्म होने को है,.....फिर ?
'खुदा' जाने, होंगे जलालत भरे दिन, या हों सुरमयी शाम उनकीं ??
...
तू न सही ...……….. कोई बात नहीं
जीने के लिए तेरी यादें बहुत काफी हैं ?
...
रुपया, मान, ईमान, सम्मान, जितना चाहे उतना गिर जाये
पर 'उदय',........................ सरकार नहीं गिरना चाहिये ?
...
सच ! वो तान दें चाहे जितनी भी ऊँची दीवार बीच में
दिल के अरमानों को छलांग लगानी आती है 'उदय' ?
...
कदम-कदम पे उनकी साम्प्रदायिक मौकापरस्ती की चर्चा है
फिर भी, वो धर्मनिरपेक्षता का राग अलाप रहे हैं 'उदय' ???
...
'खुदा' जाने, होंगे जलालत भरे दिन, या हों सुरमयी शाम उनकीं ??
...
तू न सही ...……….. कोई बात नहीं
जीने के लिए तेरी यादें बहुत काफी हैं ?
...
रुपया, मान, ईमान, सम्मान, जितना चाहे उतना गिर जाये
पर 'उदय',........................ सरकार नहीं गिरना चाहिये ?
...
सच ! वो तान दें चाहे जितनी भी ऊँची दीवार बीच में
दिल के अरमानों को छलांग लगानी आती है 'उदय' ?
...
कदम-कदम पे उनकी साम्प्रदायिक मौकापरस्ती की चर्चा है
फिर भी, वो धर्मनिरपेक्षता का राग अलाप रहे हैं 'उदय' ???
...
4 comments:
सन्नाटिया बयान।
karara vyangya
very nice
Ye hui na baat jordaar
Post a Comment